निर्भया को इंसाफ मिल गया है. उसके सभी दोषियों को फांसी दे दी गई है. इसके चलते पूरा देश काफी खुश है. बॉलीवुड सेलिब्रेटिज के साथ-साथ टीवी के कलाकारों ने भी निर्भया के न्याय मिलने पर खुशी जाहिर की है.
सिद्धार्थ शुक्ला का बड़ा बयान
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वो ट्वीट करते हैं- आखिरकार न्याय हो ही गया. एक दर्दनाक इंतजार अब खत्म हुआ. मुझे पूरी उम्मीद है कि ये न्याय उन सभी लोगों के लिए कड़ा संदेश है जिनके दिमाग में महिलाओं को लेकर घटिया विचार आते हैं. अब हम सही मायनों में कह सकते हैं कि निर्भया की आत्मा को शांति मिलेगी.
Finally justice has been served. A painful wait comes to an end. I hope this will serve a strong message and hindrance to every one with such heinous thoughts. Now finally we can say ‘Rest In Peace Nirbhaya’! #NirbhayaCase #NirbhayaJustice
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) March 20, 2020
सिद्धार्थ के अलावा और भी कई कलाकारों ने आगे आकर अपने विचार रखे हैं. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लंबे समय से महिलाओं के हक में अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. उन्होंने इस बार काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. रवीना के मुताबिक इस न्याय के बाद धरती से 4 राक्षस कम हो गए. एक तरफ रवीना को अगर इस न्याय से संतुष्टि है तो वही दूसरी तरफ वो इस बात से निराश भी है कि इस न्याय को मिलने में पूरे 8 साल लग गए. उन्होंने मांग की है कि ऐसे मामलों में अब तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए.
Good Riddance . The planet is less 4 monsters . 8 long years, the parents have waited for justice . High time we demand swift justice. We have finally put Nirbhaya to rest . 🙏🏻 https://t.co/QH4yB04imb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 20, 2020
फांसी मिलना जरूरी-ऋषि कपूर
एक्टर ऋषि कपूर ने भी निर्भया मामले में अपने विचार रखे हैं. वो ट्वीट करते हैं-जैसी करनी वैसी भरनी. इस फैसले ने ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक उदाहरण पेश किया है. बालात्कार की सजा सिर्फ फांसी ही होती है. महिलाओं का सम्मान करना सीखना होगा.
Nirbhaya Justice. “Jaisi karni waisi bharni” Let this set an example not only in India but world over. Punishment for rape is by death. You have to respect womanhood. Shame on the people who delayed the execution. Jai Hind! pic.twitter.com/ENyjTxwlMI
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 20, 2020
दूसरे और भी कई सारे कलाकारों ने कम शब्द में इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.
वैसे एक तरफ अगर कुछ लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है. उनके मुताबिक न्याय का इतनी देर से मिलना निराशाजनक है. उन्होंने सरकार से कानून में बड़े परिवर्तन की मांग की है.Thank God, Finally!
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) March 20, 2020