8 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया है. निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है. इसके चलते पूरे देश में खुशी की लहर है और निर्भया की मां को संतुष्टि मिली है. बॉलीवुड ने भी देश की बेटी को इंसाफ दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है. निर्भया आंदोलन के समय कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी आवाज बुलंद की थी. अब निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के बाद बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं.
सुष्मिता सेन का रिएक्शन
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर निर्भया की मां आशा देवी की तारीफ की है. उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया है. वो ट्वीट करती हैं- मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है. आखिरकार न्याय हुआ.
A Mother’s resilience 🙏 Asha Devi sees it through!! Finally some justice!! #Nirbhaya Dugga Dugga 🙏
— sushmita sen (@thesushmitasen) March 20, 2020
रितेश देशमुख का रिएक्शन
एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- निभर्या के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है.
#JusticeForNirbhaya My thoughts and prayers are with the parents, friends & loved ones of Nirbhaya. The wait has been long but the justice has been served.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 20, 2020
तापसी पन्नू का रिएक्शऩ
हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाली तापसी पन्नू का भी रिएक्शन सामने आया है. उनके मुताबिक अब निर्भया की मां और उनका परिवार चैन की नींद सो पाएगा. ये काफी लंबी और संघर्षपूर्ण लड़ाई रही है.
It’s done. Finally. I hope the parents can finally sleep slightly better tonight after YEARS. It’s been a long long battle for them. Asha Devi 🙏🏼 https://t.co/XidMPTzKm4
— taapsee pannu (@taapsee) March 20, 2020
बता दें, बॉलीवुड का निर्भया मामले से काफी जुड़ाव रहा है. कई फिल्में देखी गई हैं जहां या तो निर्भया जैसे मामले दिखाए गए हैं या जहां उसी से प्रेरित होकर कहानियां दिखाई गई हैं. India's Daughter, "Indian never again NIRBHAYA जैसी फिल्में देखने को मिली हैं.
देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
कोरोना के चलते चर्चा में हीरोइन, कामसूत्र फिल्म की रही लीड एक्ट्रेस
क्या था मामला?
16 दिसंबर को देर रात एक 23 साल की छात्रा के साथ बर्बरता को अंजाम दिया गया था. घटना के 15 दिनों बाद छात्रा ने सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था. उसके जाने के बाद पूरे देश में महिआलों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ जन आंदोलन देखने को मिला. तब से छात्रा को निर्भया का नाम दिया गया और उसे देश की बेटी बताया गया.