70 के दशक की फिल्मों में इमोशनल मां के किरदारों से प्रसिद्धि पाने वालीं निरूपा रॉय की छवि हमेशा से एक गंभीर अभिनेत्री की रही. अपने सेंटीमेंटल डायलॉग्स से भावुक करने वाली निरूपा केवल गंभीर किरदारों तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि वे 1960 में फिल्म सुपरमैन में नज़र आई थी. खास बात ये है कि फिल्म में निरूपा ने ही सुपरमैन का किरदार निभाया था.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस फिल्म से जुड़ा एक ट्वीट पोस्ट किया है. इस पोस्ट में निरूपा आंखों पर मास्क लगाए नज़र आ रही है. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में फिल्म का पोस्टर दिखाई देता है. स्वरा ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा - बॉलीवुड में इमोशनल मां के किरदारों से पहले निरूपा रॉय की एक झलक.
#NirupaRoy ji before #Bollywood turned her into the iconic weeping Ma of Hindi cinema! 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 https://t.co/HBtK4Hs1rm
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 27, 2019
इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत ठाकुर और मोहम्मद हुसैन ने किया था. फिल्म में निरूपा के अलावा हेलेन, नीता और जयराज जैसे सितारे नज़र आए थे. इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि रील लाइफ में दो बेटों के बीच दीवार बनी निरूपा को रियल लाइफ में भी इस तरह की त्रासदी झेलनी पड़ी. दरअसल साल 2004 में निरूपा रॉय की मृत्यु के बाद उनके पति कमल रॉय संपत्ति के इकलौते मालिक बन गए थे.
नवंबर 2015 में कमल की मृत्यु के बाद निरूपा के दोनों बेटों के बीच भी विवाद की खबरें आई थीं. दो सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं निरूपा रॉय को ‘मां’ के किरदार के लिए जाना जाता था और ‘दीवार’ में उनका किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था.