निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र में अपना रौद्र रूप दिखा दिया है. जगह-जगह उखडे़ पेड़, क्षत्रिग्रस्त हुए घर और सड़कों पर गिरे साइनबोर्ड जैसे तबाही के मंजर मुंबई में देखने को मिल रही है. अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी खौफजदा करने वाला अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हंसला मेहता के इलाके में निसर्ग का कहर
हंसल मेहता ने बताया है कि जिस इलाके में वो रहते हैं वहां निसर्ग तूफान का कहर देखने को मिला था. वो ट्वीट कर बताते हैं- इस तूफान के चलते हमारे इलाके में तबाही देखने को मिली है. पेड़ गिर गए हैं, सड़के बंद हैं और सुबह से बिजली गायब है. MSEB के पास ऐसे संसाधन नहीं है कि वो इन परिस्थितियों से निपट सके. बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति दो दिन तक रह सकती है.
हंसला मेहता ने ट्वीट कर इस बात की भी चिंता जताई है कि उनका इंवर्टर भी अब लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. वो कहते हैं- हम अंधेरे में है और सड़के बंद हैं. इंवर्टर भी कुछ देर ही चल पाएगा. हंसल मेहता ने फोटो भी शेयर की है जिसमें सड़क पर एक विशाल पेड़ गिरा दिख रहा है.
The cyclone has created some destruction where we live. Trees have fallen, roads are blocked and there has been no electricity since morning. MSEB is poorly equipped to handle such situations. Their linesman informs me that this situation might continue for 2 more days. pic.twitter.com/dy0oUev5Bx
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 3, 2020
कोरोना के खिलाफ जंग में हॉलीवुड स्टार करेंगी अपनी न्यूड फोटो का ऑक्शनWe are in complete darkness and our roads are blocked. Water, inverter batteries might last a few more hours.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 3, 2020
गीतकार अनवर भारती का 70 की उम्र में निधन, अक्षय-जैकी के साथ किया काम
100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलींबता दें कि अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि तूफान से कितना नुकसान हुआ है. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया था. अभी मुंबई में तेज बारिश हो रही है और अभी बारिश के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. खबरों की माने तो इस चक्रवाती तूफान के समय 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं.