scorecardresearch
 

नवाज की फिल्म 'रात अकेली है' में इस एक्टर की उम्दा एक्टिंग, रणवीर-सुशांत संग किया काम

फिल्म रात अकेली है में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आए हैं. हालांकि फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट के बावजूद विक्रम सिंह के किरदार में निशांत दहिया ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है.

Advertisement
X
निशांत दहिया सोर्स इंस्टाग्राम
निशांत दहिया सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' ना केवल अपने कंटेंट बल्कि अपनी स्टार कास्ट के लिए भी काफी चर्चा बटोर रही है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि इस फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आए हैं. हालांकि फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट के बावजूद विक्रम सिंह के किरदार में निशांत दहिया ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है.

निशांत का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था. पिता की आर्मी जॉब होने के चलते निशांत ने देश भर के कई हिस्सों में ट्रैवल किया जिसके बाद वे दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. निशांत ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2006 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें फर्स्ट रनर अप का टाइटल मिला था.

Advertisement

View this post on Instagram

Evidence लाईए । #raatakelihai #vikram Watch now on @netflix_in 🙌🏼

A post shared by ND (@nishantdahhiya) on

लंबे गैप के बाद रिलीज होती रही हैं निशांत की फिल्में

इसके बाद उन्होंने मुंबई सेटल होने का फैसला कर लिया. पहले वे कुछ कमर्शियल विज्ञापनों में नजर आए. इसके बाद यशराज बैनर की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने साल 2011 में इस बैनर तले फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे में काम किया. उनकी अगली फिल्म इसके तीन साल बाद आई. साल 2014 में उनकी फिल्म टीटू एमबीए रिलीज हुई. इस फिल्म में टीटू नाम का उनका लीड रोल था. निशांत का अगला प्रोजेक्ट एक बार फिर तीन साल बाद रिलीज हुआ. वे साल 2017 में फिल्म मेरी प्यारी बिंदू में दिखे थे. इसके अगले साल वे सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ में अहम भूमिका में नजर आए. उन्होंने इस फिल्म में कुल्लू का किरदार निभाया था.

View this post on Instagram

A mysterious murder. A widowed wife. An alluring mistress. And a policeman who won't stop until he has all the answers. Suspects? All of them. Shayad raat itni bhi akeli nahi hai na. 🤔 Find out more about the case tomorrow! कल मिलते हैं 😉 @nawazuddin._siddiqui @radhikaofficial @battatawada @raghuvanshishivani #RonnieScrewvala @honeytrehan @rsvpmovies @macguffinpictures @tigmanshu_d @netflix_in

Advertisement

A post shared by ND (@nishantdahhiya) on

निशांत के करियर के लिए चीजें बेहतर हो रही हैं. फिल्म रात अकेली है के बाद वे रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में वे रोजर बिन्नी की भूमिका में हैं. ये फिल्म टीम इंडिया द्वारा 1983 में जीते गए विश्व कप पर आधारित है. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और माना जा रहा है कि ये मूवी निशांत के करियर में अहम पड़ाव हो सकती है.

Advertisement
Advertisement