scorecardresearch
 

केबीसी के लिए दंगल फेम डायरेक्टर की 9 साल की बेटी बनी सिनेमाटोग्राफर

केबीसी सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन प्रोमो को दंगल फेम नितेश तिवारी ने घर बैठे-बैठे ही डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि कौन बनेगा करोड़पति की इस स्क्रैच फिल्म के लिए नितेश की साढ़े नौ साल की बेटी सिनेमाटोग्राफर बन बैठी हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और नितेश तिवारी
अमिताभ बच्चन और नितेश तिवारी

Advertisement

नेशनल लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर्स से लेकर एक्टर्स घर पर ही समय बिता रहे हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन अब भी घर पर रहकर काम कर रहे हैं. हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 का रजिस्ट्रेशन प्रोमो लॉन्च हुआ था जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आए थे. इस वीडियो को दंगल फेम नितेश तिवारी ने घर बैठे-बैठे ही डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि कौन बनेगा करोड़पति की इस स्क्रैच फिल्म के लिए नितेश की नौ साल की बेटी सिनेमाटोग्राफर बन बैठी हैं.

तिवारी बोले, पहली बार कर रहा हूं इस तरह का प्रयोग

तिवारी ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया, ये पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ कर रहा हूं. मैंने कभी कोई फिल्म ऐसे शूट नहीं की है जहां एक्टर मुझसे कोसो दूर बैठा हो तो मेरे लिए ये काफी दिलचस्प अनुभव है. जब हम ये कैंपेन लिख रहे थे, उस समय हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौतियां आने वाली हैं तो हमने इस प्रोजेक्ट को काफी सिंपल रखने की कोशिश की है.

Advertisement
इस साल कौन बनेगा करोड़पति का कैंपेन है- हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं. नितेश ने इस बारे में बात करते हुए कहा, जब भी हम केबीसी के कैंपेन पर काम करते हैं, तो हम उस दौरान चल रही परिस्थितियों के हिसाब से लोगों की मनोदशा को समझने की कोशिश करते हैं और उसके इर्द गिर्द अपना कैंपेन तैयार करते हैं.

नितेश ने इस बारे में बात करते हुए कहा, इस कॉन्सेप्ट के लिए मैंने बच्चन सर से काफी बात की थी. उन्होंने अपने घर ही शूटिंग की है. मैंने स्क्रैच फिल्म बनाई है जिसमें मैं भी नजर आऊंगा. मेरी 9 साल की बेटी ने इस वजह से इस शूट की सिनेमाटोग्राफी की थी. मैंने एडिट किया था और बच्चन साहब को भेज दिया था. इसके बाद उन्होंने बाकी चीजें की और घर पर बैठे-बैठे ही हमने पोस्ट प्रोडक्शन निपटाया.

Advertisement
Advertisement