'फिल्मिस्तान' फेम डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की नई फिल्म का नाम है 'रामसिंह चार्ली'. इसमें लीड रोल में होंगे कुमुद मिश्रा और दिव्या दत्ता.
'रामसिंह चार्ली' फिल्म लिखी है नितिन कक्कड़ और शारिब हाशमी ने. शारिब को इससे पहले आप 'फिल्मिस्तान' में लीड रोल में देख चुके हैं. इस शुक्रवार उनकी मल्टीस्टारर फिल्म 'बदमाशियां' भी रिलीज हुई थी. 'रामसिंह चार्ली' का टीजर पोस्टर शारिब ने फेसबुक पर शेयर किया. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी.
इस फिल्म के लिए नितिन कक्कड़ और हाशमी ने उमेश पवार के साथ मिलकर अपना ही प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया है. नाम रखा है 'द गुडफेलास'.