scorecardresearch
 

विष्णु पुराण में सीता-राधाकृष्ण में यशोदा का किरदार, ऐसा है रीना कपूर का सफर

रीना कपूर को शो 'वो रहने वाली महलों की' से काफी फेम मिला. शो को बहुत पसंद किया गया था. उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. इसके अलावा रीना ने गंगा मैया, देखो मगर प्यार से, किसे अपना कहें जैसे हिट शोज में भी दिखीं.

Advertisement
X
रीना कपूर
रीना कपूर

Advertisement

टीवी की दुनिया में इन दिनों पुराने शोज की भरमार लगी है. लॉकडाउन के कारण शोज की शूटिंग नहीं हो पा रही है. इसलिए टीवी पर पुराने हिट शोज की वापसी हो रही है. रामायण ने तो टीआरपी में इतिहास ही रच दिया. 14 मई से डीडी भारती पर नीतीश भारद्वाज का विष्णु पुराण शुरू हो गया है. शो के सभी स्टार्स चर्चा में हैं. शो में एक्ट्रेस रीना कपूर ने सीता का रोल निभाया था. आइए जानते हैं रीना कपूर के एक्टिंग सफर के बारे में...

इस टीवी शो ने दिलाई रीना कपूर को पहचान

रीना कपूर को शो वो रहने वाली महलों की से काफी फेम मिला. शो को बहुत पसंद किया गया था. उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. इसके अलावा रीना ने गंगा मैया, देखो मगर प्यार से, किसे अपना कहें जैसे हिट शोज में भी दिखीं.

Advertisement

रीना ने मूवी में भी हाथ आजमाया. वो कुमार भाटिया की फिल्म ढूढ़ते रह जाओगे में भी नजर आईं. इस फिल्म में वो रिसेप्शनिस्ट बनी थी. इसके अलावा कॉमेडी फिल्क डुप्लीकेट शोले में भी रीना का छोटा सा रोल था.

View this post on Instagram

What do you think is happening in the scene? #drama #storiesofindia #lord #krishna #character #performance #instadaily #expressions @starbharat

A post shared by Reena kapoor (@reenanijher) on

स्मार्टफोन: कैसी है हिना खान की नई वेबसीरीज? एक्ट्रेस ने बताया

सैफ-तैमूर ने की पेंटिंग, करीना ने समेटी लॉकडाउन की कलरफुल यादें

लंबे समय बाद रीना ने कमबैक किया. वो जी टीवी के शो और प्यार हो गया में नजर आईं. इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. वो फेमस शो राधाकृष्णा में भी नजर आईं. शो में वो यशोदा मैया के किरदार में थीं. इस शो में भी रीना को काफी पसंद किया गया. रीना की इंटेंस एक्टिंग फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती है.

शो विष्णु पुराण की बात करें तो विष्णु पुराण को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये शो 23 जनवरी 2000 को टेलीकास्ट हुआ था. इसके 126 एपिसोड थे.

Advertisement
Advertisement