कोरोना के मद्देनजर लगे लॉकडाउन ने पुराने शोज की बहार ला रखी है. रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा के रिपीट टेलीकास्ट के बाद अब टीवी पर लोग 14 मई से विष्णु पुराण देख पाएंगे. यानि राम, कृष्ण के बाद दर्शक अब विष्णु की कथाएं सुनेंगे.
विष्णु पुराण कब-कहां देख पाएंगे?
फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि नीतीश भारद्वाज का शो विष्णु पुराण आज यानि 14 मई से डीडी भारती पर टेलीकास्ट होगा. इसे फैंस शाम को 7 बजे टीवी पर देख पाएंगे. डीडी भारती ने ट्वीट कर शो की टाइमिंग और डेट का ऐलान किया है. बता दें, इस सीरियल में नीतीश भारद्वाज ने विष्णु का रोल प्ले किया था. इससे पहले वे बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल कर चुके हैं.
रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड विवाद पर आया 'सीता-लक्ष्मण' का रिएक्शन
STARTING FROM TODAY -
Watch #VishnuPuran at 7 pm on DD Bharati pic.twitter.com/YrL7rjKaxg
— DD Bharati (@DD_Bharati) May 14, 2020
NOT TO BE MISSED.....
Who creates the first human in the world...#VishnuPuran starting from today.
07 pm onwards only on DD Bharati pic.twitter.com/WoBsL0MzWO
— DD Bharati (@DD_Bharati) May 14, 2020
विष्णु पुराण को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये शो 23 जनवरी 2000 को टेलीकास्ट हुआ था. इसके 126 एपिसोड थे. विष्णु पुराण में नीतीश भारद्वाज के अलावा वैदेही अमरुते, सुधीर दलवी, समर जय सिंह, इंद्र मोहन, विक्रांत चतुर्वेदी अहम रोल में दिखे थे. ये शो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर बेस्ड है. विष्णु कथा को जानने के लिए फैंस खासा एक्साइटेड हैं.
आमिर के पर्सनल असिस्टेंट का निधन, बेटी इरा खान ने लिखा इमोशनल नोट
अब विष्णु पुराण के री-रन को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो शो ऑनएयर होने के बाद मालूम पड़ेगा. इससे पहले रामानंद सागर की रामायण ने जबरदस्त टीआरपी हासिल की. टीआरपी चार्ट में ये शो नंबर वन पर रहा. वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत ने भी धूम मचाई. शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. इन दिनों दूरदर्शन पर श्रीकृष्णा टेलीकास्ट हो रहा है. दूरदर्शन नेटवर्क ही नहीं प्राइवेट चैनल्स पर भी पुराने हिट शोज को प्रसारित किया जा रहा है.