फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा 32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पिछले पांच दिन से जेल में हैं. इस मामले में सुनवाई शनिवार को होगी. बता दें कि ये मामला सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा है. प्रेरणा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर हैं. यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है.
प्रेरणा के वकील रिजवान मर्चेंट के अनुसार, प्रेरणा ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें (प्रेरणा) जेल में नहीं रखा जा सकता. लेकिन प्रेरणा पर धोखाधड़ी के एक से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया है.
क्या है मामला?
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेचे थे, इसके बाद जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रिअर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भगनानी का आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से रोनी स्क्रूवाला को राइट्स बेचे जाने से उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी.
पिता से मिलकर रोईं
कोर्ट ने जब प्रेरणा को जेल जाने का फैसला सुनाया तो उस वक़्त प्रेरणा की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, प्रेरणा के वकील ने बताया कि जेल जाते वक़्त उन्होंने अपने पिता को गले लगाया. उस वक्त वे बहुत निराश थीं.