साल 2013 में दिल्ली के एक मकान मालिक द्वारा एक विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था. उस दौरान ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद शख्स के खिलाफ कार्यवाही हुई थी जिसमें उसे 4 साल की सजा सुनाई गई थी. अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है और शख्स की अपील पर कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है. इस पर महिला ने एक वीडियो शेयर किया है और नाराजगी व्यक्त की है. बॉलीवुड भी मामले को गंभीरता से ले रहा है. अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर जैसे सितारे महिला के समर्थन में आगे आए हैं.
अर्जुन रामपाल ने महिला के सपोर्ट में लिखा- जो गलत है वो गलत है. देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये हमारी ड्यूटी है कि हम सही के साथ खड़े हों. ऐसी हरकतें सिर्फ देश को ही कलंकित नहीं करती हैं बल्कि ये भी दिखाती हैं कि हम लोग महिलाओं के साथ कैसे बर्ताव करते हैं. रेपिस्ट को जमानत नहीं मिलनी चाहिए.
What is wrong is wrong. It’s our duty as citizens of a country we love and respect, to stand up for what is right. Not only does this tarnish India it speaks poorly on how we protect women our own, and those who visit . #NoBailToRapists https://t.co/A8qKsY6L2z
— arjun rampal (@rampalarjun) August 3, 2019
रामपाल के अलावा फरहान अख्तर ने भी कोर्ट से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि - एक बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण अपील, नो बेल टू रेपिस्ट. इसके साथ ही दोनों सितारों ने महिला द्वारा शेयर किया गया वीडियो भी शेयर किया.
An urgent and important appeal. #NoBailToRapists https://t.co/nDlepYQO9D
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 3, 2019
गौरतलब है कि अमेरिका की इस महिला ने 30 जुलाई को ये वीडियो शेयर किया था और कहा था कि- 'मुझे पिछले ही महीने पता चला कि जिस शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया था, जिसके खिलाफ मैंने केस लड़ा था और जिसे बाकायदा सजा भी सुनाई गई थी, उसे अब अपील पर जमानत दे दी गई है. इस शख्स ने मेरे अपार्टमेंट में घुस कर मुझ पर हमला किया. मैं खुद को इंसाफ दिलाने के लिए जो भी कर सकती थी मैंने किया. उसे चार साल की सजा हुई थी और अब भ्रष्टाचारी जज ने उसे जमानत दे दी है. मुझे जैसा बताया गया है कि मेरा केस हाईकोर्ट के पास है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट उसे ऐसे बेल नहीं दे सकता तब जबकि उसे निर्धारित सजा सुनाई गई हो.