scorecardresearch
 

जिंदगी भर नहीं खोला बैंक में खाता, अब बनीं करोड़पति

कुछ ही पलों में लोगों को मालामाल करने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक ऐसी महिला पहली करोड़पति बन गई हैं, जिन्होंने जिंदगी भर किसी बैंक में अपना खाता नहीं खोला.

Advertisement
X

Advertisement

कुछ ही पलों में लोगों को मालामाल करने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक ऐसी महिला पहली करोड़पति बन गई हैं, जिन्होंने जिंदगी भर किसी बैंक में अपना खाता नहीं खोला.

झारखंड के गिरीडीह की एक महिला राहत तस्लीम कार्यक्रम में पहली करोड़पति बन गई हैं.

कार्यक्रम के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपने ब्लॉग पर बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘झारखंड के गिरीडीह के एक छोटे कस्बे की विवाहित महिला राहत तस्लीम ने केबीसी में

एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. ऐसी महिला जो अब भी सामाजिक और परंपरागत तकाजे के चलते ‘पर्दे’ में रहती है.’

बकौल अमिताभ, ‘एक साधारण महिला, जो अपने घर में सिलाई का काम करके घर चलाने के लिए महीने के 2000-3000 रुपये कमाती हैं, उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए. अपनी

सीमित कमाई के चलते उन्होंने अपने जीवन में कभी कोई बैंक खाता नहीं खोला, कभी लाख रुपये नहीं देखे और कभी नहीं सोचा कि वह एक दिन हॉट सीट तक पहुंच जाएंगी, लेकिन

Advertisement

उन्होंने ऐसा कर दिखाया.’

अमिताभ ने लिखा है, ‘उनके पति केरल के कोच्चि में रह कर काम करते हैं. राहत ने अपने स्तर पर शुरूआत करते हुए केबीसी के लिए आवेदन किया. जब चयन प्रक्रिया शुरू हुई, तो खुद

बस, ट्रेन और संभवत: शायद पहली बार हवाईजहाज में बैठ कर मुंबई आईं.’ उनके मुताबिक, ‘राहत बिल्कुल मंजे हुए खिलाड़ी की तरह खेलीं, 50 लाख रुपये तक के लगभग सभी सवालों के

जवाब वह जानतीं थीं और उसके बाद उन्होंने लाख टके का सवाल भी बूझ डाला. उनके चेहरे पर कहीं चिंता की लकीरें नहीं आईं और पूरे आत्मविश्वास से उन्होंने खेल खेला.’

अमिताभ ने लिखा है, ‘वह पल हमारे देश की महिलाओं के लिए अद्भुत पल था, जो दिखा सकती हैं, कि आप उन्हें मौका दीजिए, जिसमें वह दिखा देंगी कि उनमें आसमान में रोशन होने की

काबिलियत है.’

मेगास्टार ने लिखा है, ‘उन्होंने यह भी दिखा दिया है कि भारत का दिल गांवों में या कस्बों में ही बसता है. बहुत बढ़िया राहत, आप एक ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनीं.’

Advertisement
Advertisement