scorecardresearch
 

कल्कि से मैंने बहुत कुछ सीखा, कल्कि को खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं: अनुराग

बड़े पर्दे पर जटिल रिश्तों को बड़ी ही आसानी से सुलझे अंदाज में दिखाने वाले फिल्मकार अनुराग कश्यप बेहिचक यह स्वीकार करते हैं कि असल जिंदगी में वह रिश्ते निभाने में अच्छे नहीं हैं.

Advertisement
X
Kalki Koechlin and Anurag Kashyap
Kalki Koechlin and Anurag Kashyap

बड़े पर्दे पर जटिल रिश्तों को बड़ी ही आसानी से सुलझे अंदाज में दिखाने वाले फिल्मकार अनुराग कश्यप बेहिचक यह स्वीकार करते हैं कि असल जिंदगी में वह रिश्ते निभाने में अच्छे नहीं हैं.

Advertisement

पत्नी कल्कि कोचलिन से अलगाव के दो साल बाद उन्होंने यह स्वीकार किया कि कल्कि को खोने से बड़ा नुकसान उनके लिए दूसरा नहीं है. अनुराग ने कहा, 'कल्कि कमाल की एक्ट्रेस हैं. हमारे बीच जो हुआ, हम क्यों अलग हुए, हम दोनों के बीच जो बचा रह गया..यह सब अलग बात है. लेकिन उसने अपनी जिंदगी के छह साल मुझे दिए. मैं उसका बेहद सम्मान करता हूं. उसने मेरी जिंदगी बदल दी. उसने मुझे छोड़ा, इसके लिए भी मैं जिम्मेदार हूं.. मैं रिश्ते निभाने में अच्छा नहीं हूं.'

यह पूछे जाने पर कि पर्दे पर आप जटिल रिश्तों को किस तरह काफी सुलझे और प्रभावी ढंग से दिखा पाते हैं? उन्होंने कहा, 'कहते हैं न कि जो इंसान दूसरे लोगों को हंसाता है, वह असल में सबसे दुखी होता है. तो मेरे मामले में भी शायद ऐसा ही है. हर किसी में गुण दोष होते हैं.. लेकिन हां, मेरे लिए कल्कि को खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं है.'

Advertisement

फ्रांसीसी मूल की 29 साल की एक्ट्रेस फिल्म कल्कि और 41 साल के अनुराग साल 2009 में फिल्म 'देव डी' के निर्माण के दौरान करीब आए थे. अनुराग को उनकी फिल्मों 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए खासतौर से जाना जाता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement