scorecardresearch
 

इस वजह से 'हमशकल्स' में तमन्ना भाटिया ने नहीं पहनी बिकनी!

'हमशकल्स' की स्टार तमन्ना भाटिया साफ कर दिया है कि उन्हें ऑन स्क्रीन किस करना और बिकनी पहनना नहीं पसंद है.

Advertisement
X

'हमशकल्स' की स्टार तमन्ना भाटिया साफ कर दिया है कि उन्हें ऑन स्क्रीन किस करना और बिकनी पहनना नहीं पसंद है. तमन्ना भाटिया ने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि मैं बड़े पर्दे पर कभी बिकनी नहीं पहनूंगी और न ही कोई किसिंग सीन करूंगी. मैं आज भी इस कायम हूं और आगे भी रहूंगी, क्योंकि मैं ये सब करने में असहज महसूस करती हूं.'

Advertisement

आपको बता दें कि हमशकल्स के एक सीन में तमन्ना, ईशा गुप्ता, बिपाशा बासू को बिकनी पहनना था. इस सीन में ईशा और बिपाशा तो अपने बिकनी अवतार में आ गए पर तमन्ना ने इस सीन में अनबटंड स्लीवलेस टॉप के साथ शॉर्ट्स पहना.

गौरतलब है कि तमन्ना की फिल्म हमशकल्स जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ काम कर रही हैं. उनकी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ 'इट्स एंटरटेनमेंट' है.

Advertisement
Advertisement