कई महीनों से खबर आ रही थी की मशहूर सिंगिंग लीजेंड किशोर कुमार की बायोपिक को अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे, लेकिन अब यह बायोपिक नहीं बनेगी और इस बात का खुलासा खुद किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार ने किया.
अमित कुमार ने हमसे एक्सक्लूसिव बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. अमित कुमार ने कहा, 'यह बायोपिक नहीं बन रही है क्योंकि काफी समय जा चुका है , पिछले 8 साल से बैठकर सिर्फ बातचीत हो रही थी, कुछ भी आगे नहीं बढ़ा, इसलिए अब ये फिल्म नहीं बनेगी. हम बस ये सोच रहे थे की क्या हो रहा है, कैसे हो रहा है ,लेकिन बात आगे नहीं नहीं बढ़ी.'
अमित कुमार ने आगे कहा,'बायोपिक करना भी नहीं चाहिए, कोई क्यों करेगा और कौन करेगा? कोई भी किशोर कुमार जैसा नहीं हो सकता, कोई भी उनके जैसी एक्टिंग और सिंगिंग नहीं कर सकता.'
वैसे 9 दिसंबर को अमित कुमार के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो जाएंगे और इस अवसर पर एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जहां एक से बढ़कर इंडस्ट्री के सितारे पहुंचने वाले हैं.