प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स किसी बॉलीवुड फिल्म में गाना नहीं गा रही हैं. यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी.
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि 31 वर्षीया ब्रिटनी ने एक हिंदी फिल्म में गाने का फैसला किया है. वैसे उनके प्रवक्ता ने जोर दे कर कहा कि उन्होंने ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर हामी नहीं भरी है.
प्रवक्ता ने कहा, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हो सकता है कि उन्होंने ब्रिटनी को इस काम के लिए तैयार किया हो. लेकिन अगर ऐसा होता है तो वह कोई और ब्रिटनी होंगी और हम उन्हें उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'