फिल्म डायरेक्टर रितेश सिधवानी ने उन अफवाहों का खंडन किया है जिनमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के 'डॉन 3' में न होने की बात कही गई थी. डायरेक्टर का कहना है कि फिल्म के कलाकारों में फेरबदल करने का कोई इरादा नहीं है.
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में खलनायक की भूमिका की ओर रुख कर सकते हैं. रितेश सिधवानी ने यह भी कहा कि फरहान अख्तर के तीसरे सीक्वल की स्क्रिप्ट अभी तैयार हो रही है. रितेश ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'डॉन 3' और इसके कलाकारों के लिए कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कलाकारों को बदलने का कोई विचार नहीं है.स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.'
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के रीमेक 'डॉन 2' में शाहरुख बिग-बी के नक्शेकदम पर चले, फिल्म की समान रूप से सराहना की गई और फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया. 'डॉन' के सीक्वल में प्रियंका लीड रोल में नजर आईं थी. फिल्म में बोमन ईरानी ने भी अहम भूमिका अदा की थी.
फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉन 3' शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस होगी.