scorecardresearch
 

तो क्या इस वजह के चलते फिल्मफेयर से नाराज चल रही हैं तापसी पन्नू

फिल्म इंडस्ट्री में तापसी पन्नू उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड को जमकर लताड़ लगाई हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में तापसी पन्नू उन एक्ट्रेसेस में से हैं बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड को जमकर लताड़ लगाई हैं. दरअसल, एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने हाल ही में हुए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन को लेकर कई सवाल उठाए हैं. ट्विटर पर वेबसाइट के पोस्ट पर तापसी पन्नू ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ''ये अवॉर्ड्स के मानदंड कब से आपका आकलन करने लगे गए. सच बात तो यह है कि आप लोगों ने मुझे याद किया यही मेरे लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है. इस स्वीकार करते हुए मैं खुशी के साथ रह सकती हूं. मैं और ज्यादा फिल्मों में काम करूंगी जिससे मुझे आप लोगों से और प्यार मिले.''

तापसी के इस ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वह फिल्मफेयर के नॉमिनेशन से बिलकुल भी खुश नहीं हैं. लेकिन वह लोगों से मिलने वाले प्यार को लेकर काफी उत्साहित हैं. तापसी पन्नू ने पिछले साल मुल्क, मनमर्जियां और सूरमा जैसी फिल्मों में काम किया था. हर फिल्म में परफॉर्मेंस को लेकर क्रिटिक्स ने तापसी के एक्टिंग की तारीफ की थी. तापसी को सबसे ज्यादा प्रशंसा मनमर्जियां फिल्म में रूमी का किरदार निभाने के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों ने मिली थी. इसके बावजूद उन्हें इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया.

Advertisement

View this post on Instagram

Sitting here in Johri and reading all your messages for #Badla fills my heart with so much gratitude! You have made this film a memorable one for all of us ! Keep sending more n more love. I can never have enough of it! ❤️🙏🏼🤗

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

View this post on Instagram

#बदला #Badla Day 3 :) आज ख़ुश तो बहुत हैं हम 😜

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इसके विपरीत फिल्मफेयर अवॉर्ड की जूरी ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट (राजी), ''पद्मावत'' के लिए दीपिका पादुकोण, ''बधाई हो'' के लिए नीना गुप्ता और ''अंधाधुन'' के लिए तब्बू को नॉमिनेट कर लिया. हालांकि, यह अवॉर्ड आलिया भट्ट को राजी फिल्म के लिए दिया गया. इसके अलावा जूरी ने तापसी पन्नू को मुल्क के लिए क्रिटिक्स चॉइस कैटेगरी के लिए भी नॉमिनेट किया था लेकिन यह अवॉर्ड भी नीना गुप्ता के खाते में चला गया.

Advertisement
Advertisement