बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक्टर हरमन बावेजा से अपने रिलेशन को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं घर बसाने के लिए खुद पर दबाव नहीं डाल सकती.
बिपाशा ने कहा, हम दोस्त हैं. अगर दोस्ती नहीं, तो रिलेशनशिप नहीं. यही कारण है कि हमलोग साथ-साथ हैं.
बिपाशा को पसंद है सेक्सी कहलाना
बिपाशा ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं घर कब बसाऊंगी. घर बसाने के लिए मैं खुद पर दबाव नहीं डाल सकती. जब ऐसा होगा तो पता चल जाएगा. ब्लैक ब्यूटी बिपाशा हरमन से पहले जॉन अब्राहम की गर्लफ्रैंड रह चुकी हैं.
'ढिश्कियाऊं' के स्क्रीनिंग में साथ दिखे हरमन और बिपाशा