scorecardresearch
 

काम की रफ्तार धीमी करने का कोई इरादा नहीं: अक्षय

शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता कम फिल्में करने में यकीन रखते हैं लेकिन अक्षय कुमार इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनकी एक साल में तीन से चार फिल्में करने की योजना है क्योंकि वह अपना अधिकतर वक्त बतौर अभिनेता बिताना चाहते हैं.

Advertisement
X

शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता कम फिल्में करने में यकीन रखते हैं लेकिन अक्षय कुमार इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनकी एक साल में तीन से चार फिल्में करने की योजना है क्योंकि वह अपना अधिकतर वक्त बतौर अभिनेता बिताना चाहते हैं.
आमिर और शाहरुख पिछले वर्ष महज एक.एक फिल्म ‘थ्री.इडियट्स’ और ‘माय नेम इज खान’ में नजर आये, जबकि अक्षय की पांच फिल्में ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘8 बाय टेन तस्वीर’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘ब्लू’ और ‘दे दना दन’ प्रदर्शित हुईं. अक्षय ने कहा कि ये लोग वह कर रहे हैं जो उनके लिये बेहतर है. वहीं, मैं वह कर रहा हूं जो मेरे लिये श्रेष्ठ है. मैं जानता हूं कि ऐसे दिन हमेशा नहीं रहेंगे, लिहाजा मेरा इरादा अधिकतम काम करने का है.
अक्षय के समकालीन अभिनेताओं की बात करें तो अभी आमिर के पास कोई भी फिल्म नहीं है, जबकि शाहरुख ने हाल ही में ‘रा वन’ के लिये काम शुरू किया है. चुनिंदा काम करने के मामले में एक और शीर्ष अभिनेता ऋतिक रोशन तो एक कदम आगे हैं क्योंकि ‘जोधा अकबर’ के दो साल बाद उनकी अगली फिल्म ‘काइट्स’ प्रदर्शित होगी. .लेकिन अक्षय अत्यधिक चयनात्मक नहीं होना चाहते और उन्हें ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में काम करना जारी रखने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement