हिन्दी सिनेमा में 'जाने भी दो यारों' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर कुंदन शाह की आने वाली फिल्म 'पी से पीएम तक' को सेंसर बोर्ड ने आड़े हाथों लिया है.
पहले रिलीज हो चुकी कई फिल्मों पर कैंची चला चुके सेंसर बोर्ड ने कुंदन शाह की इस फिल्म में कई डायलॉग्स पर कट लगा दिए हैं. खबरों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल किया गया सलमान खान, सहारा प्रमुख सुब्रत राय और तमिलनाडु की सीएम जयललिता का नाम तक हटवा दिया है. कुंदन शाह के मुताबिक, उनकी फिल्म में किसी भी अश्लील या भद्दे कमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है तब भी सेंसर बोर्ड ने उन्हें इन तीन शख्सियतों का नाम फिल्म में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने जिन शब्दों को फिल्म से हटाया है वे शब्द सेंसर बोर्ड की प्रतिबंधित शब्दों की लिस्ट में नहीं है.
कुंदन शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, मुझे सलमान खान , जयललिता और कई जाने माने लोगों के नाम फिल्म से हटवाने को कहा गया जबकि इन नामों का इस्तेमाल फिल्म में बिलकुल भी गलत तरीके से यूज नहीं हुआ है. हालांकि कुंदन शाह के समर्थन में बोर्ड के कई मेंबर्स भी खड़े हुए. अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा, इंडियन सिनेमा के मास्टर्स मे से एक कुंदन शाह के लिए दुखी हूं एक इंसान के घमंड की वजह से उन्हें भी बाकी लोगों की तरह परेशान किया गया है.
Feeling sad for one of the masters of
Indian Cinema #KundanShah, who's victimised like others by one man's
arrogance. pic.twitter.com/xsSdFfXSUe
—
Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 28,
2015
सेंसर बोर्ड द्वारा तमाम एडिटिंग के बाद फिल्म 'पी से पीएम तक' 29 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.