scorecardresearch
 

अब नहीं निभाएंगे आदित्‍य शराबी का किरदार

आदित्य रॉय कपूर को आपने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' और 'आशिकी 2' में शराब के नशे में धुत ही देखा है, पर इस बार आदित्‍य खाने के शौकीन देखे जाएंगे.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर को आपने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' और 'आशिकी 2' में शराब के नशे में धुत ही देखा है, पर इस बार आदित्‍य खाने के शौकीन देखे जाएंगे. आदित्‍य ने बताया कि मुझे लगता है कि अभी तक मैंने बेवड़े का किरदार बहुत अच्‍छा निभाया है. अब मैं नहीं चाहता कि आगे मैं कोई ऐसा रोल निभाऊं जिसमें मुझे शराब पीनी पडे़.

Advertisement

इस फिल्‍म में मेरा किरदार खाने का शौक रखने वाला इंसान है. गौरतलब है गुरुवार सुबह परिणीति और आदित्‍य फिल्‍म का पहला गाना लॉन्‍च करने के लिए दिल्‍ली में मौजूद थे. डायरेक्‍टर हबीब फैजल की फिल्‍म 'दावत ए इश्‍क' में आदित्‍य, तारिक का किरदार निभा रहे हैं.

आदित्‍य ने बताया कि पिछली फिल्‍मों में मैंने गंभीर किरदार निभाए हैं, इस फिल्‍म में एक खुशनुमा, बडे़ दिल वाला इंसान का किरदार निभा रहा हूं.

आदित्‍य ने कहा, मुझे हबीब के साथ काम करके बहुत अच्‍छा लगा. उनकी वजह से ही मैं इस किरदार को बखूबी निभा पाया हूं.

देखिए... दावत ए इश्‍क का ट्रेलर

फिल्म के डायरेक्टर हबीब फैजल ने इससे पहले 'दो दूनी चार' और 'इशकजादे' जैसे फिल्में डायरेक्ट की हैं. 'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' जैसी फिल्में उन्होंने ही लिखी हैं. दावत ए इश्क का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने. गाने लिखे हैं कौसर मुनीर ने. इसके प्रोड्यूसर हैं यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement