कर्नाटक के फिल्म प्रेमियों के लिए ये खबर चिंताजनक हो सकती है. दरअसल, अगले सप्ताह यानी 9 मार्च से कर्नाटक के सिनेमाघरों में कोई दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी.
इस समय डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर (डीएसपी) और कर्नाटक फिल्म चेंबर व साउथ इंडियन फिल्म चेंबर के बीच मतभेद चल रहे हैं. फिल्म चेंबर का आरोप है कि डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बहुत अधिक वर्चुअल प्रिंट फीस ले रहा है. अब जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक सिनेमाघरों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद रहेगा.फिलहाल इस पर सहमति के आसार कम नजर आ रहे हैं.
दक्षिण भारत में शुक्रवार को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम आदि फिल्में मुख्य रूप से रिलीज होती हैं. लेकिन अब सिने प्रेमियों को नौ मार्च से कोई नई फिल्म देखने को नहीं मिलेगी. बता दें कि कई बॉलीवुड फिल्में भी कर्नाटक के सिनेमाघरों में डबिंग के बाद रिलीज होती हैं. इस पर भी इस बैन का असर हो सकता है.
अब ऐसे में देखना है कि आगे जो फिल्में रिलीज होनी है, उनके निर्माता क्या एक्शन लेते हैं.