डांस एकेडमी खालेने के लिए गैरकानूनी रूप से मामूली कीमत पर जमीन हासिल करने के आरोपों को दरकिनार करते हुए एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें इस एकेडमी की स्थापना करने से कोई नहीं रोक सकता.
बंबई हाई कोर्ट में पिछले महीने दायर की गई एक जनहित याचिका में शहर के पुलिस आयुक्त को गैरकानूनी तरीके से जमीन के आवंटन के आरोपों को लेकर एक्ट्रेस और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दायर करने का निर्देश देने की मांग की गयी थी.
हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने अपनी खुद की डांस एकेडमी की स्थापना के लिए 20 साल इंतजार किया और राजनीति को अपनी योजना बर्बाद करने नहीं देंगी. एकेडमी में शास्त्रीय नृत्य शैलियां सिखायी जाएंगी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसके लिए 20 साल से इंतजार करती रही और जब मुझे यह मिलने वाला था इतना हंगामा खड़ा किया गया कि मैं डर गई. लोगों ने कहा, आप इसे छोड़ दें, आप जमीन के पीछे क्यों पड़ी हैं? मैंने कहा कि मैं वह चीज क्यों छोड़ दूं जिसका मैं इतने सालों से इंतजार करती रही'. एक्ट्रेस-सांसद ने कहा, 'मैं अपना डांस, अपना संगीत सिखाना चाहती हूं, मैं एक संस्थान खोलना चाहती हूं और बच्चों को सिखाना चाहती हूं. वे मुझे कैसे रोक सकते हैं? वे गंदी राजनीति क्यों कर रहे हैं, मेरे विचार और प्लानिंग को क्यों बर्बाद कर रहे हैं? उन्होंने साथ ही एक्ट्रेस आशा पारिख से जुड़े पद्म श्री सम्मान विवाद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कलाकारों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए, उन्हें इस तरह के पुरस्कार देना काफी नहीं है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि आशा पारिख ने पुरस्कार के लिए लॉबीइंग की थी.