अपनी चचेरी बहन मनारा की पहली फिल्म 'जिद' के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची प्रियंका चोपड़ा. बेबाक बात की उन्होंने. पेश ए नजर हैं उसी के कुछ टुकड़े.
1.
मनारा या परिणिति, कौन बेहतर?
हमारा पूरा चोपड़ा परिवार ही बहुत गुणी है. इसमें किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. वैसे भी परिवार में आपसी
तुलना तो कतई नहीं होती. परिणीति, मनारा और मेरी, सबकी अलग-अलग मजबूत बातें हैं.
2. जिद के बारे में?
मनारा फ्री हैं. जैसी चाहें वैसी फिल्में सेलेक्ट करें. वैसे जिद में उन्हें जिस तरह का रोल मिला, वह बेहद मुश्किल था. उसने अपनी पहली ही फिल्म में इक्के पर इक्का मारा
है.
3. क्या आप उनकी गॉडमदर बनेंगी?
मेरे होते हुए इंडस्ट्री में कोई भी मेरी बहनों से पंगा नहीं ले सकता. मैं अपनी दोनों बहनों, परिणिति और मनारा को
जितना फायदा दे सकती हूं, जरूर दूंगी और अभी भी देती हूं.
4.आपका अगला प्रोजेक्ट?
हां, मैं मधुर भंडारकर के साथ मैडम जी कर रही हूं. इसकी शूटिंग अगले
महीने शुरू होगी. अभी प्री प्रोडक्शन और कास्टिंग का काम चल रहा है. शूटिंग दिल्ली, मुंबई और भोपाल में होगी. कहानी एक बार गर्ल के नेता बनने की है. जल्द ही आप
सभी मुझे मैडम जी पुकारने लगेंगे.
5. मनारा को परिणिति के मुकाबले ज्यादा सपोर्ट?
परिणिति चोपड़ा बड़ी स्टार हैं. उनकी शुरुआत बड़े बैनर से हुई. वह अपने
बलबूते खड़ी हो गई हैं. जल्द ही मनारा भी उसी स्टारडम को हासिल कर लेगी. तब उसे भी मेरी जरूरत नहीं रहेगी.