कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा अब दूसरे चैनल पर कॉमेडी करने के लिए तैयार हैं, पिछले चैनल के साथ विवाद के बाद अब कपिल एक बार फिर पुरानी टीम के साथ ही नया शो लेकर आने वाले हैं. उनसे हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश :
नया शो लेकर आ रहे हैं, तो कितना प्रेशर है?
अच्छा है, नई चीजें वही करेंगे जो कर सकते हैं, हमारे यहां सभी अपने-अपने काम में मास्टर हैं. बस यही है कि सब साथ में हैं, तो खुशी बहुत है.
शो में क्या होने वाला है?
ये एक 'हैप्पी शो' है. हम लोग अभी तैयारी में हैं, इस बार सेलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी भाग ले सकता है. ऐसा ही करने वाले हैं.
आप शो में 'बिट्टू शर्मा' ही होंगे?
नहीं, आप कपिल शर्मा को देखेंगे.
कभी असुरक्षित महसूस करते हैं?
मुझे असुरक्षा बिल्कुल नहीं है, मैं अगर अपना पास्ट देखूं तो 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था, मीरा रोड में रहता था. आज मेरे 3-4 घर हैं ,भगवान की दया से ऑफिस है. अब किस बात की असुरक्षा महसूस होगी? मैं खुश हूं. मैं इतना नहीं सोचता हूं.
कितने एपिसोड बनाने का प्लान है?
यह 26 एपिसोड की सीरीज है.
आपको पिछले शो में ना होने का दुःख है?
नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, मुझे सिर्फ एक बात की तकलीफ है कि कलर्स चैनल के लोगों को यूट्यूब से इस कॉमेडी शो के क्लिप्स को नहीं हटाना चाहिए था. कम से कम वहां से नहीं हटाना चाहिए था. ठीक है आपके विचारों में मतभेद होते हैं, परिवार तक में ऐसा हो जाता है, लेकिन उन्हें यूट्यूब से नहीं हटाना चाहिए था.
आखिर आपका कलर्स चैनल के साथ क्या विवाद था?
एक नहीं, कई सारी चीजें होती हैं, मैं इन बातों में जाना नहीं चाहता हूं. लाइफ में आगे बढ़ रहा हूं. कई बार काम करते हुए बातें नहीं बनती, तो इंसान आगे बढ़ जाता है. बस मैं ये मानता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है.
खबरें थीं कि चैनल को आपकी प्रोडक्शन टीम से कोई प्रॉब्लम थी?
मेरी टीम बहुत अच्छी है, मुझे उन पर बहुत प्राउड है.
आपका आखिरी एपिसोड पूरा नहीं दिखाया गया था?
छोड़िये, मुझे उसके बारे में बात ही नहीं करनी है.
कोई ऐसे सितारे हैं जिन्हे आप शो पर लाना चाहते हैं?
सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री मोदी जी. आप देखिए कि विदेशों में मिनिस्टर्स ऐसे शोज में जरूर जाते हैं, हम भी चाहेंगे कि मोदी जी हमारे शो में आएं . सचिन हमेशा मना करते रहते हैं, मैंने तो अंजलि मैम (सचिन की वाइफ) से भी कह डाला है. देखिये कब आते हैं. लता दीदी को मैं फोर्स नहीं कर सकता कि वो आकर 4-5 घंटे शूट पर बैठें, लेकिन वो बहुत ही स्वीट हैं.
इस बार शो में होने वाले सारे किरदारों का कॉपीराइट आप अपने पास रखेंगे?
ये झोल मुझे समझ नहीं आता, मैंने जब 'बाबा जी का ठुलु' शुरू किया था, तो टी शर्ट्स, चेन्स बनाई जाती थी, मैंने तो कभी किसी को कॉपी राइट्स के लिए नहीं कहा, हम लोग तो बनाकर बांटने वाले हैं.
किस चीज से डर लगता है?
मुझे किसी बात का डर नहीं है, बस मेहनत से और पॉजिटिव रहकर काम करता रहता हूं.
स्टारडम कैसे मेंटेन रखते हैं?
मैं कोई स्टारडम को नहीं मानता. लोगों के बीच से निकले हैं. कभी-कभी कोई तारीफ करता है तो मैं समझ नहीं पाता कि कैसे जवाब दूं.
अब्बास मस्तान के साथ फिल्म कर रहे हैं?
हां बातचीत है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं है लेकिन हम लोग नवंबर में किसी दूसरी फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. विकास बहल के साथ भी बातचीत चल रही है.
खुद भी फिल्में प्रोड्यूस करना चाहेंगे?
जी बिल्कुल, इतना तो कमा ही लिया है.
तनाव होता है तो क्या करते हैं?
जी मैं अपना शो यूट्यूब पर देखता था, अब तो लोगों ने उसे भी वहां से हटा दिया.
आपके फेवरेट स्टैंड अप कॉमेडियन?
जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव.
आपके शो में इस बार शाहरुख खान भी आने वाले हैं?
जी प्रोडक्शन हाउस बात कर रहा है, अभी मेरी किसी से बात नहीं हुई है. देखिये कौन-कौन आता है.
क्या इस बार आप लोग कई शहरों में जाकर शो करेंगे?
जी, इस बार सबसे पहला शो दिल्ली में पब्लिक के बीच होगा जिसे टीवी पर दिखाया जाएगा. फिर अमृतसर, लखनऊ, भोपाल भी जाएंगे. वहां के लोगों को भी शो का हिस्सा बनाएंगे.
खुद की यात्रा कैसे देखते हैं?
कॉमेडी में मैंने लाफ्टर चैलेंज किया, फिर कॉमेडी सर्कस के 6 सीजन किए, फिर मुझे लगा कि मेरे अंदर कई और प्रतिभा है जिसे आगे लाना चाहिए, जैसे सिंगिंग, लोगों से बातचीत आदि. तो हमने कॉमेडी नाइट्स का प्लान किया, उस वक्त नहीं सोचा था की इतना बड़ा शो बन जाएगा.
अभी कृष्णा और उनकी टीम कॉमेडी नाइट्स लाइव पर आपके किरदारों की नकल करके मजाक उड़ाते हैं, क्या आप भी उनकी मिमिक्री करेंगे?
नहीं जी, हमें पूरे देश का मनोरंजन करना है.
क्या आप अपने K9 प्रोडक्शन की प्रीती सिमोस को डेट कर रहे हैं?
नहीं, बिल्कुल नहीं.
शादी कब कर रहे हैं?
नहीं, मेरा शादी का कोई विचार नहीं है. प्लीज मुझे बक्श दें.