फिल्म निर्देशक कबीर खान ने अबतक जितनी भी फिल्में बनाई हैं वह किसी ना किसी राजनीतिक मुद्दे पर आधारित रही हैं. फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' अफगानिस्तान में पल
रहे आतंकवाद पर थी. फिल्म 'न्यूयॉर्क' में उन्होंने 9/11 के बाद अमेरिका में मुसलमानों के हालात को पेश किया था. वहीं फिल्म 'एक था टाइगर' भारत-पाकिस्तान के
खूफिया एजेंट पर आधारित थी.
कबीर खान अक्टूबर से सलमान खान और करीना कपूर के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन उनकी यह फिल्म राजनीति से प्रेरित नहीं होगी.
'बजरंगी भाईजान' की तैयारी में जुटे सलमान
वैसे यह फिल्म सलमान की आम मारधाड़ वाली फिल्मों से भी कहीं अलग होगी. करीना कपूर ने भी कई बार इस बारे में संकेत भी दिए हैं. करीना ने साफ कहा है कि एक मुस्लिम लड़के और ब्राह्मण लड़की की लव स्टोरी 'बजरंगी भाईजान' पूरी तरह से 'ह्यूमन स्टोरी' है. बेबो का यह भी दावा है कि 'बजरंगी भाईजान' सलमान के करियर की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी. अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म की पूरी शूटिंग भारत में ही होगी.