scorecardresearch
 

कभी नहीं बनेगी राजकपूर की फिल्म 'आवारा' की रीमेक: रणधीर

भारतीय फिल्मों के 'शोमैन' राजकपूर के बेटे अभिनेता-निर्देशक रणधीर कपूर का कहना है कि वह कभी भी आरके फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म 'आवारा' का रीमेक नहीं बनाएंगे, क्योंकि कोई भी पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर के अभिनय को नहीं दोहरा सकता.

Advertisement
X
रणधीर कपूर
रणधीर कपूर

भारतीय फिल्मों के 'शोमैन' राजकपूर के बेटे अभिनेता-निर्देशक रणधीर कपूर का कहना है कि वह कभी भी आरके फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म 'आवारा' का रीमेक नहीं बनाएंगे, क्योंकि कोई भी पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर के अभिनय को नहीं दोहरा सकता.

Advertisement

'लोगों ने कई बार कहा, रणबीर-ऋषि के साथ 'आवारा' बनाऊं'
रणधीर कपूर ने 1991 में 'हिना' फिल्म का निर्देशन किया था. उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें यह विचार आया था कि वह अपने पिता की इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाएं, लेकिन बाद में उन्होंने यह खयाल छोड़ दिया. रणधीर ने कहा, 'लोग मुझसे अक्सर कहते हैं कि मैं रणबीर कपूर और ऋषि कपूर को लेकर 'आवारा' का रीमेक बनाऊं. लेकिन जब मैंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया तो हम सब डर गए कि दोबारा पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर साहब को कहां से लाएंगे? हमें शंकर जयकिशन जैसी संगीतकार जोड़ी कहां से मिलेगी? कहां से शैलेंद्र जैसा गीतकार मिलेगा? और फिल्म में वह ड्रीम सीक्वेंस भी कैसे शामिल करेंगे? इसलिए मैं रीमेक बनाने के पक्ष में नहीं हूं.'

डेब्यू फिल्म 'कल आज और कल' का रीमेक बनाएंगे रणधीर
भले ही पृथ्वीराज और राजकपूर की फिल्म 'आवारा' का रीमेक रणधीर नहीं बनाने वाले, लेकिन वह इस जोड़ी की दूसरी फिल्म 'कल आज और कल' को दोबारा बनाएंगे. यह फिल्म रणधीर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में उनकी पत्नी बबीता भी हैं. अगले साल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वह फिल्म 'कल आज और कल' की रीमेक बनाएंगे, लेकिन यह एक अच्छी फिल्म होगी'.

Advertisement

रणधरी कपूर के बैनर तले आखिरी फिल्म साल 1999 में 'आ अब लौट चलें' आई थी जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement