फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में नील नितिन मुकेश एकदम निराले अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर उन्होंने फिल्म में एकदम टपोरी लुक अपनाया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने जोरदार एक्शन सीन भी किए हैं.
फाइट सिक्वेंसेस के बारे में फिल्म के डायरेक्टर सुसी गणेश ने बताया, ‘यह पहला मौका है जब बॉलीवुड की किसी फिल्म में केन्या को दिखाया गया है. यहां शूटिंग करना काफी मुश्किल काम था, क्योंकि हमें न तो वैनिटी वैन्स ही मिलीं और न ही AC कार ही उपलब्ध थीं.
जिस एक्शन सीन की हम बात कर रहे हैं उसमें यहां की ट्राइब के लोगों से नील को फाइट करनी थी. इस सीन के लिए न तो उन्होंने रस्सियों का सहारा लिया और न ही इक्विपमेंट ही इस्तेमाल में लाए.’ ‘शॉर्टकट रोमियो’ सुसी गणेश की तिरुटु पायले का रीमेक है और फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है.