scorecardresearch
 

मणिपुर में अपनी फिल्म नहीं दिखाये जाने से निराश है मैरी कॉम

ओलंपिक पदक विजेता एम सी मैरी कॉम ने कहा कि इस बात से निराश हैं कि उन पर बनी और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म संभवत: उनके राज्य मणिपुर में नहीं दिखायी जाएगी क्योंकि आतंकवादियों ने वहां हिन्दी फिल्मों पर ‘प्रतिबंध’ लगा रखा है.

Advertisement
X
बॉक्सर मैरी कॉम
बॉक्सर मैरी कॉम

ओलंपिक पदक विजेता एम सी मैरी कॉम ने कहा कि इस बात से निराश हैं कि उन पर बनी और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म संभवत: उनके राज्य मणिपुर में नहीं दिखायी जाएगी क्योंकि आतंकवादियों ने वहां हिन्दी फिल्मों पर ‘प्रतिबंध’ लगा रखा है. एक थियेटर में फिल्म ‘मैरी कॉम’ की विशेष स्क्रीनिंग के बाद इस मुक्केबाज ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य के मंत्रियों के सामने यह मसला उठाया था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और मंत्रियों के सामने यह मसला रखा. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मैं चाहती हूं कि यह फिल्म मणिपुर में भी दिखायी जाए. मैं कुछ नहीं कर सकती. यह मेरे हाथ में नहीं है.’ उनके पति ओनलेर कोम ने कहा कि मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को इस मसले पर हस्तक्षेप करके देखना चाहिए कि क्या कुछ किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘यदि मैरी की फिल्म मणिपुर में दिखानी है तो मुख्यमंत्री को कुछ करना चाहिए.’ आतंकवादियों के ‘प्रतिबंध’ के कारण पिछले कुछ वर्षों से मणिपुर में हिन्दी फिल्में नहीं दिखायी जा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने मुक्केबाजी की शुरुआत की तो कभी सोचा नहीं था कि मेरी जिंदगी और करियर पर फिल्म बनेगी लेकिन ऐसा हो रहा है. यह सब ईश्वर की कृपा और देश के लोगों के सहयोग और दुआओं से हुआ.’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम की भूमिका निभायी है. इस बारे में मैरी ने कहा, ‘उसने (प्रियंका) बेहतरीन भूमिका निभायी है और उसने कड़ी मेहनत की.’ उन्होंने कहा, ‘उसके लिये मुक्केबाज की भूमिका निभाना आसान नहीं था. वह जिम गयी. उसने जंप, रस्सी कूद का अभ्यास किया और मुक्केबाजी सीखी. यह वास्तव में उसके लिये मुश्किल था.’ फिल्म देखने के लिये मैरीकाम का परिवार, साथी मुक्केबाज सरिता देवी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी आये थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement