scorecardresearch
 

No Time to Die ट्रेलर: 17 अरब है फिल्म का बजट, वापसी को तैयार जेम्स बॉन्ड

भारत में 100, 200 या 500 करोड़ में बनने वाली फिल्मों से कई कदम आगे डेनियल क्रेग की इस फिल्म का कुल बजट बजट 17 अरब 87 करोड़ (17,87,17,50,000) रुपये है.

Advertisement
X
डेनियल क्रेग
डेनियल क्रेग

Advertisement

जेम्स बॉन्ड की फिल्म का नाम सुनते ही पहली चीज क्या जेहन में आती है? जाहिर है जबरदस्त एक्शन, कमाल की थ्रिलर स्टोरी और हैरान कर देने वाले गैजेट्स. तो फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि डेनियल क्रेग एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड के अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस बार दर्शकों को वो दिखने वाला है जिसके बारे में उन्होंने अब तक कल्पना भी नहीं की थी. बॉन्ड फिल्मों में एक्शन और थ्रिलर तो कमाल का होता ही है लेकिन जेम्स इस बार अपने ही अतीत से जूझते पड़ते दिखाई पड़ेगे.

कैरी जोजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन भी कमाल का है और कहा जा सकता है कि ट्रेलर की रिलीज के बाद अब फैन्स फिल्म का और ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय दर्शकों के लिए बता दें कि ये फिल्म यहां पर 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. यानि अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा.

Advertisement

बजट सुनकर उड़ जाएंगे होश

फिल्म का बजट इतना है कि आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते. भारत में बनने वाली 100, 200 या 500 करोड़ में बनने वाली फिल्मों से कई कदम आगे डेनियल क्रेग की इस फिल्म का कुल बजट बजट 17 अरब 87 करोड़ (17,87,17,50,000) रुपये है.

Advertisement
Advertisement