शाहरुख खान की जीरो शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. हर तरफ शाहरुख की जीरो की चर्चा हो रही है. तमाम बॉलीवुड सितारें जीरो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब नोबल प्राइज विनर मलाला युसुफजई ने मूवी देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है. बता दें कि मलाला शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
फिल्म क्रिटिक फरिदून सहरियार ने मलाला का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मलाला जीरो की तारीफ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, "शाहरुख खान आपकी फिल्म बहुत अच्छी है. बहुत एंटरटेनिंग है. मेरे पूरे परिवार को आपकी फिल्म बेहद पसंद आई. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपके साथ ट्विटर पर चैट करके अच्छा लगा. मुझे आशा है कि एक दिन आप यूके आएंगे और हमारी मुलाकात हो पाएगी. आप बहुत शानदार हैं. फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.''
Nobel prize winner @Malala has watched #Zero and loved it. She'd like to meet @iamsrk , considers him to be an inspirational figure. pic.twitter.com/b7XBUy4GwL
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) December 22, 2018
शाहरुख की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. हालांकि, पहले दिन कमाई के मामले में जीरो, दूसरी कई फिल्मों से पिछड़ गई है.
#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations... Sat and Sun biz extremely crucial... Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
बता दें कि फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ एक साथ किसी मूवी में नजर आए हैं. इससे पहले तीनों "जब तक है जान" में एक साथ दिखे थे.
Thank u all from the bottom of our hearts for making #ZeroDay so special... https://t.co/3ypCFSElGD pic.twitter.com/1k6dbZBcGm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2018
वहीं फिल्म 'जीरो' रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. फेक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री सीन का एक वीडियो शेयर किया गया. बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट्स जैसे गिरिश जौहर, अनुपमा चोपड़ा और राजीव मसंद ने भी जीरो के कुछ सीन को लीक किया.