scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की जगह कोई और नहीं ले सकता: अनीस बज्मी

फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि अक्षय कुमार की जगह कोई नहीं ले सकता. बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
अनीस बज्मी
अनीस बज्मी

फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि अक्षय कुमार की जगह कोई नहीं ले सकता. बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Advertisement

इस सीरीज की पहली फिल्म 2007 में आई 'वेलकम' थी जिसमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, फिरोज खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

इस दूसरी फिल्म में फिल्म की स्टारकास्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है और अक्षय कुमार की जगह पर इसमें जॉन अब्राहम दिखाई देंगे. इस पर बज्मी ने बताया, 'अक्षय की जगह कोई नहीं ले सकता. वह एक कम्पलीट एक्टर हैं. वह इश्क फरमा सकते हैं, कॉमेडी-ड्रामा कर सकते हैं. वह एक बड़े कलाकार हैं.'

'वेलकम बैक' के लिए हमारे पास एक नई कहानी थी और उसके लिए हमें नया एक्टर चाहिए था. बज्मी ने बताया कि अक्षय के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है और वे दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. वह अक्षय को 'वेलकम बैक' दिखाने की उम्मीद रखते हैं.

Advertisement

'वेलकम बैक' में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर , परेश रावल, शाइनी आहूजा और श्रुति हासन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म से लंबे समय बाद शाइनी आहूजा फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 4 सितंबर को रिलीज हो रही है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement