निर्माता-निर्देशक एस.एस. राजामौलि 'बाहुबली' में एक विशेष गाना करने के बाद मॉडल से अभिनेत्री बनीं नोरा फतेही तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'किक 2' के आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी.
फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'नोरा ने 'किक2' में एक आइटम सॉन्ग के लिए हामी भरी है. गाने की शूटिंग यहां खासतौर से बनवाए गए एक सेट पर होगी.'
2012 में आई फिल्म 'किक' के सीक्वल 'किक 2' का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं. फिल्म की टीम कुछ गानों की शूटिंग के बाद हाल ही में स्विट्जरलैंड से वापस लौटी है.
रवि तेजा, रकुल प्रीत सिंह, रवि किशन और कबीर दुहान सिंह स्टारर 'किक 2' मई में सिनेमाघरों में उतरेगी.
- इनपुट IANS