scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म में काम मिलने के बाद नोरा फतेही ने बढ़ा ली फीस

'दिलबर दिलबर' सॉन्ग में अपने डांस से नाम कमाने वाली नोरा फतेही अब बढ़ा रही हैं अपनी फीस.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

Advertisement

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर दिलबर से छाईं नोरा फतेही इन दिनों बॉलीवुड फैन्स के बीच छाई हुई हैं. हाल ही में नोरा फतेही को सलमान खान की अप‍कमिंग फिल्म भारत में एक डांस नंबर के लिए साइन किया गया है. अब खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म का हिस्सा बनने के बाद से नोरा फतेही अपनी फीस बढ़ाने जा रही हैं.

वीडियो: खुद नोरा फतेही ने फैन्स को सिखाया 'दिलबर' सॉन्ग पर डांस

सलमान खान की फि‍ल्म के अलावा नोरा को सैफ अली खान की आने वाली फिल्म बाजार का भी गाना मिला है. यही नहीं एक्टर राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री में भी नोरा ठुमके लगातीं नजर आएंगी. बैक टू बैक इतने सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने के बाद अब नोरा फतेही ने अपनी फीस बढ़ाने का निणर्य ले लिया है.

Advertisement

देसी स्टाइल में नोरा फतेही का #Kikichallenge, वीडियो वायरल

बता दें नोरा के गाने 'दिलबर दिलबर' 24 घंटों में बॉलीवुड का सबसे तेजी से 2 करोड़ व्यूज पाने वाला गाना बन चुका है. यही नहीं यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 25 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. नोरा से कामयाबी को फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. बता दें नोरा मोरक्को मूल की कैनेडियन मॉडल हैं. वह बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

dilbar is unstoppable 😍🙌🏽🔥 thank you guys for all the love!!!!!! 250million and counting 💃🏾💃🏾 —————————————— #norafatehi #dilbar #bollywood #music #india #morocco #toronto #love #dance #international #goals #grateful

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

Advertisement
Advertisement