अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले शादी रचाई थी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा से शादी से पहले अंगद नोरा फतेही को डेट कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंगद ने नोरा के साथ चीटिंग की थी जिसके चलते नोरा ने इस रिलेशनशिप को खत्म कर लिया था.
अंगद और नोरा ने एक दूसरे से बात कर बंद कर दिया था और उन्होंने इस बारे में मीडिया से भी कभी खुलकर बातचीत नहीं की है. हाल ही में नोरा ने इस बारे में जूम चैनल से बात की. नोरा ने कहा कि सभी लड़कियां कभी ना कभी एक बार उस दौर से गुजरती हैं. मेरे लिए वो थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैं उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं कर थी और मैं काफी परेशान हो गई थी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि 'मैं लगभग दो महीनों तक तनाव में थी लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि उस अनुभव ने मुझे काफी हद तक बदल कर रख दिया था. ऐसा भी समय था जब मैं अपने करियर को लेकर निराश हो चली थी लेकिन जब वो ब्रेकअप हुआ तो मुझमें एक बार फिर हिम्मत आई और मैं अपने करियर को लेकर एक बार फिर पैशनेट हो गई थी. मैं काम करना चाहती थी और मैं सबको गलत साबित करना चाहती थी. यही कारण है कि मैं कभी उस ब्रेकअप को लेकर रिग्रेट नहीं करती हूं क्योंकि अगर वो ब्रेकअप नहीं होता तो मेरा पैशन लौटकर नहीं आता जिसकी मुझे काफी समय से तलाश थी.'
View this post on Instagram
गौरतलब है कि नोरा ने पिछले कुछ समय में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं और उनके करियर ग्राफ में जबरदस्त उछाल आया है वहीं अंगद और नेहा ने शादी रचा ली है और दोनों को एक बेटी भी है. उन्होंने इस बच्ची का नाम मेहर रखा है और अक्सर नेहा और अंगद अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं.