scorecardresearch
 

अंगद बेदी के साथ ब्रेकअप पर पहली बार जवाब दिया नोरा फतेही ने

नोरा ने कहा कि मैं लगभग दो महीनों तक तनाव में थी लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि उस अनुभव ने मुझे काफी हद तक बदल कर रख दिया था.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

Advertisement

अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले शादी रचाई थी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा से शादी से पहले अंगद नोरा फतेही को डेट कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंगद ने नोरा के साथ चीटिंग की थी जिसके चलते नोरा ने इस रिलेशनशिप को खत्म कर लिया था.

अंगद और नोरा ने एक दूसरे से बात कर बंद कर दिया था और उन्होंने इस बारे में मीडिया से भी कभी खुलकर बातचीत नहीं की है. हाल ही में नोरा ने इस बारे में जूम चैनल से बात की. नोरा ने कहा कि सभी लड़कियां कभी ना कभी एक बार उस दौर से गुजरती हैं. मेरे लिए वो थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मैं उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं कर थी और मैं काफी परेशान हो गई थी.

View this post on Instagram

Advertisement

Its throw back time! Wine and kotch dancehall routine with @rajitdev aaaayyyy🔥🔥🔥 Its been over a year and half can u believe it?? 😍❤️ 📷 @raaj.here @saadiyatbeachclub

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

Who wants to be my Valentine? 😍 📷 @mohamedsaadstudio

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

Swan swag 🦢🔥 @hellomagindia Makeup hair @marcepedrozo Styling @sonampoladia Creative direction @avantikkak @officialswapnilshinde

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

उन्होंने कहा कि 'मैं लगभग दो महीनों तक तनाव में थी लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि उस अनुभव ने मुझे काफी हद तक बदल कर रख दिया था. ऐसा भी समय था जब मैं अपने करियर को लेकर निराश हो चली थी लेकिन जब वो ब्रेकअप हुआ तो मुझमें एक बार फिर हिम्मत आई और मैं अपने करियर को लेकर एक बार फिर पैशनेट हो गई थी. मैं काम करना चाहती थी और मैं सबको गलत साबित करना चाहती थी. यही कारण है कि मैं कभी उस ब्रेकअप को लेकर रिग्रेट नहीं करती हूं क्योंकि अगर वो ब्रेकअप नहीं होता तो मेरा पैशन लौटकर नहीं आता जिसकी मुझे काफी समय से तलाश थी.' 

गौरतलब है कि नोरा ने पिछले कुछ समय में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं और उनके करियर ग्राफ में जबरदस्त उछाल आया है वहीं अंगद और नेहा ने शादी रचा ली है और दोनों को एक बेटी भी है. उन्होंने इस बच्ची का नाम मेहर रखा है और अक्सर नेहा और अंगद अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement