scorecardresearch
 

'मेरे लिए कामयाबी का मतलब शोहरत या पैसा नहीं: रितिक

बीते दिनों में अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देख चुके एक्टर रितिक रोशन का कहना है कि उनकी नजर में कामयाबी का मतलब अपना सर्वश्रेष्ठ देना है.

Advertisement
X
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

Advertisement
बीते दिनों में अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देख चुके एक्टर रितिक रोशन का कहना है कि उनकी नजर में कामयाबी का मतलब अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. 41 साल के रितिक ने बताया, 'मेरे लिए सफलता का मतलब शोहरत या पैसा नहीं है. मेरी नजर में सफलता का मतलब अपना बेस्ट देना है.'

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए लोगों से मिलने-जुलने की क्षमता, आपका विश्वास से यह कहना कि 'मैं यह कर सकता हूं' और रोजाना के नीरस सफर में ना उलझना ही सफलता है.' रितिक ने कहा, 'सफलता का मतलब पैसे या नाम कमाना नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से है. ये सब चीजें बढ़िया हैं, लेकिन सफलता व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ रूप में सामने आनी चाहिए. रितिक की अगली फिल्म आशुतोष गोवरीकर निर्देशित 'मोहनजोदड़ो' होगी. 12 अगस्त, 2016 को रिलीज होने वाली इस फिल्म से पूजा हेगड़े अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement