कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज के किरदार में पहले गौरव चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मिस्टर बजाज के किरदार में शरद केलकर नजर आ सकते हैं. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शरद केलकर ने बताया कि उन्हें मिस्टर बजाज के किरदार के लिए कॉल आया था पर उन्होंने अभी तक उसका कोई जवाब नहीं दिया है.
शरद केलकर ने कहा, "देखिए अभी तक मैंने कुछ सोचा ही नहीं इस बारे में. ऐसे बहुत से कॉल्स आते हैं. वैसे भी अभी तक शूटिंग का अता-पता नहीं, कब शुरू होने वाली है और इस Covid 19 के चलते तो मैं कुछ भी नहीं सोच रहा हूं. मेरा इतना काम पेंडिंग पड़ा है वही कम्पलीट नहीं हो पा रहा है फिलहाल तो. पहले भुज कम्पलीट हो जाए, लक्ष्मी बम कम्पलीट हो जाए. बहुत सारे काम हैं तो अभी तक सोचा नहीं है."
शरद ने ये भी कहा, "सच बताऊं तो मैंने पहले वाला कसौटी नहीं देखा. हालांकि वो नंबर 1- नंबर 2 पर था, लेकिन उस समय मैं भी काम में बिजी था इसलिए नहीं देख पाया.अभी जो चल रहा है उसको भी फॉलो नहीं किया है मैंने. यही जो खबरें आती हैं सीरियल से रिलेटेड वही पड़ता हूं. पहले Covid 19 खत्म हो जाए फिर सोंचेंगे क्या करना है क्या नहीं, इसलिए अभी सोचकर कोई फायदा नहीं है.
सुशांत केस में रिया से पुलिस की पूछताछ, 9 घंटे तक चला सवाल-जवाब का सिलसिला
गौरव चोपड़ा को भी मिला था ऑफर?
बता दें कि इससे पहले कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के किरदार के ऑफर को लेकर गौरव चोपड़ा का नाम सामने आया था. इस बारे में गौरव ने कहा था, ''देखिए अभी सिर्फ डिस्कशन हो रहा है. बहुत सारे फैक्टर्स हैं इस वक़्त, आप समझ ही सकते हैं. इस वक्त कुछ भी कहना एक एक्टर के लिए गलत हो जाता है. जब प्रोडक्शन हाउस इस बारे में बात करेगा, तब उसके बाद हमारे लिए बात करना ठीक होता है.''
श्रद्धा कपूर ने शेयर की सुशांत से जुड़ी यादें, कहा- वो अपनी ही धुन में मगन था
एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का रोल करण सिंह ग्रोवर ने निभाया था. उनके इस किरदार को फैन्स का खूब प्यार मिला. हालांकि कुछ समय बाद ही करण ने इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया था.