फिल्मकार प्रकाश झा ने इस बात से इंकार किया कि अमिताभ बच्चन को लेकर बनायी गई उनकी आगामी फिल्म 'सत्याग्रह' में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को दर्शाया गया है.
झा ने कहा कि अन्ना हजारे का आंदोलन आम जनता को लेकर चलाया गया था. मेरी फिल्म में आंदोलन और उसकी परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न हैं. मैं अन्ना हजारे के आंदोलन पर अपना कोई निर्णय देने की कोशिश नहीं कर रहा हूं और न ही मैं यह चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म को लेकर ऐसा निर्णय दें. उन्होंने कहा कि फिल्म को अन्ना हजारे के आंदोलन से जोड़ने का कोई भी प्रयास बेकर है, लेकिन इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता.
30 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता, अजय देवगन राजनीतिक नेता बनने को प्रयासरत युवा, करीना कपूर पत्रकार और मनोज बाजपेयी राजनीतिक नेता की भूमिका में हैं.