scorecardresearch
 

50 सर्जरी करवाने वाली एंजलिना की फैन से कम नहीं हैं ये

एंजलिना की ईरानी फैन ने अपनी फेवरेट स्टार की तर‍ह दिखने के लिए करवाईं हैं 50 सर्जरि‍यां तो ब्रैड पिट के ये फैन जोड़ी भी पीछे नहीं.

Advertisement
X
ब्रैड पिट, एंजलिना जॉली और उनकी फैन सहर ताबर
ब्रैड पिट, एंजलिना जॉली और उनकी फैन सहर ताबर

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली की फैन फ्लोविंग का अंदाजा उनकी ईरानी फैन 19 साल की सहर ताबर की उनकी तरह दिखने की दीवानगी को लेकर साफ हो गया. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए सहर 50 सर्जरी करवाकर दुनिया को हैरान कर रही हैं. ना सिर्फ एंजलीना बल्कि उनसे अलग हो चुके उनके पति और जाने माने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के फैन्स का भी कुछ ऐसा ही कारनामा सामने आया है.

एरिजोना के रहने वाले 20 साल के जुड़वा भाईयों मैट और माइक शैलेप ने ब्रैड पिट की तरह दिखने के लिए गालों के इंप्लांट से लेकर चिन इंप्लांट और राइनोप्लास्टी जैसी कई सर्जरि‍यां करवाईं हैं. इन सर्जरि‍यों पर जुड़वां भाईंयों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. ये भाई  सर्जरी पर 15000 पाउंड रुपये खर्च कर चुके हैं.

Advertisement

मैट और माइक MTV अमेरिका के शो I Want A Famous Face का हिस्सा भी बने थे. डेली मेल को दिए गए एक बयान में मैट ने कहा था- ये तो कुछ भी नहीं, मुझे इससे दस गुना और ज्यादा करना होगा. इससे यकीनन मुझे और अधिक लड़कियों को पाने में मदद मिली है.'

ये है एंजलिना जोली की सबसे बड़ी फैन, कराई 50 बार चेहरे की सर्जरी

इसके अलावा मैट के दूसरे भाई माइक ने अपनी सर्जरी को लेकर कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी इतना खुश हो पाऊंगा जितना की अभी हूं. मुझे लगता है कि कुछ बदलावों के जरिए मैं दुनिया में टॉप पर पहुंच गया हूं.'

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने खरीदी घड़ी, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

बता दें एंजलिना और ब्रैड पिट 12 साल के अपने शादी के रिश्ते को अब तोड़ने जा रहे हैं. इस जोड़ी में अनबन की खबरें तब चर्चा में आईं जब पिछले साल एंजलिना ने तलाक की अर्जी दायर की थी. ब्रैड ने एंजलिना के साथ अपने छह बच्चों को भी छोड़ दिया है, जिनमें 16 साल के मैडॉक्स, 13 साल के पैक्स, 12 साल की ज़हारा, 11 साल के शिलोह और 9 साल के जुड़वां नॉक्स और विविने हैं.

Advertisement
Advertisement