scorecardresearch
 

सोनम ही नहीं, उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर बदला नाम, देखें

सोनम कपूर की तरह उनके पति आनंद आहूजा ने भी इंस्टा पर अपना नाम बदला है.

Advertisement
X
आनंद आहूजा-सोनम कपूर
आनंद आहूजा-सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर ने शादी के बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के साथ पति आनंद का सरनेम लगाया. इंस्टाग्राम, ट्विटर पर अब उनका नाम सोनम कपूर आहूजा है. इस फैसले के लिए एक्ट्रेस की आलोचना भी हुई. लोगों ने उनके फेमिनिज्म को सपोर्ट करने पर सवाल उठाए थे. लेकिन कम ही लोगों ने ये नोटिस किया कि आनंद ने भी शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदला है.

सोनम कपूर की तरह उनके पति आनंद आहूजा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बदलाव किया है. अब उनका नाम आनंद एस आहूजा है. यानि कि आनंद सोनम आहूजा.

कान्स में सोनम कपूर ने बताया- क्यों अपनाया पति का सरनेम

अपने नाम के साथ पत्नी सोनम का नाम लगाकर आनंद आहूजा ने सभी आलोचकों को चुप करा दिया है. फैंस आनंद की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं सोनम ने पहली बार कान्स में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पति का सरनेम लगाने पर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा, मैं लंबे समय से आनंद के साथ रिलेशन में थी. ये फैसला लेने में मुझे लंबा समय लगा. अपने नाम के पीछे आनंद का सरनेम लगाना अंत में मेरी चॉइस है.

कान्स: लहंगे के बाद गाउन में सोनम, सेकेंड अपीयरेंस ने किया इंप्रेस

उन्होंने आगे कहा, अगर लोग फेमिनिज्म का कॉन्सेप्ट नहीं समझते तो उन्हें ऑनलाइन जाकर इसके बारे में पढ़ना चाहिए. वैसे भी लोगों को कैसे पता कि आनंद ने अपना नाम नहीं बदला है?

बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर

8 मई को शादी के बाद सोनम ने 14-15 मई को कान्स के रेड कारपेट पर वॉक किया. एक्ट्रेस के कान्स लुक की हर जगह तारीफ हो रही है. पहले दिन उन्होंने लहंगा पहना, जबकि दूसरे दिन रेड कारपेट पर वे न्यूड कलर के गाउन में नजर आईं. कान्स से वापस आने के बाद वो फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन करेंगी. ये 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement