scorecardresearch
 

12 फरवरी को दीपक ठाकुर के गांव में जमेगा रंग, आएंगे सोमी खान-श्रीसंत

बिग बॉस 12 से निकलने के बाद दीपक ठाकुर स्टार बन गए हैं. 12 फरवरी को अकेले श्रीसंत ही नहीं सोमी खान भी मुजफ्फरपुर जा रही हैं. फैंस इस तिगड़ी को शो खत्म होने के बाद पहली बार साथ देख पाएंगे.

Advertisement
X
सोमी खान, दीपक ठाकुर, श्रीसंत (इंस्टाग्राम)
सोमी खान, दीपक ठाकुर, श्रीसंत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

वैलेंटाइन से पहले रंग जमेगा. बिग बॉस फैंस 12 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. इस दिन श्रीसंत बिहार की शान कहे जा रहे मुजफ्फरपुर में दीपक ठाकुर के गांव मुजफ्फरपुर जाएंगे. लेकिन अकेले श्रीसंत ही नहीं, सोमी खान भी मुजफ्फरपुर जा रही हैं. दीपक ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें श्रीसंत और सोमी खान के मुजफ्फरपुर आने के बारे में बताया है.

ये पोस्टर शेयर करते हुए दीपक ने लिखा- ''हमारे बड़े भैय्या श्रीसंत और मेरी दोस्त सोमी खान 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर पधार रहे हैं. आप दोनों को दिल से धन्यवाद. हमारा मुजफ्फरपुर आपके स्वागत में बाहे फैलाए हुए है.'' दीपक ने अपने इंस्टा पर सोमी खान का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वे मुजफ्फरपुर आने के बारे में बात कर रही हैं. सोमी का कहना है कि इस दिन बड़ा धमाल होगा. फैंस इस तिगड़ी को शो खत्म होने के बाद पहली बार एकसाथ देख पाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

❤ Hamare bdey bhaiya @sreesanthnair36 Aur Meri Dost @somikhan_ks 12 feb ko Muzaffarpur Padhaaar rhey hain.Aap dono ko Dilse Thanks.Hamara Muzaffarpur Aapki swagat me baahey failaaye hue hai.❤

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

बता दें, सोमी खान और दीपक ठाकुर की बिग बॉस में अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन दीपक की तरफ से ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. कई मौकों पर उन्होंने सोमी के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. लेकिन ये एकतरफा प्यार अधूरा ही रहा. सोमी ने दीपक को साफ कहा था कि वे उन्हें सिर्फ अच्छा दोस्त मानती हैं और कुछ नहीं.

View this post on Instagram

Muzaffarpur Hamara Ghar hai aur hm Yaha k Deepak Thakur, Aaiye 12 feb ko Bihar Aapka swagat hoga bharpur @somikhan_ks 💐 Jai Bihar❤

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

हालांकि सोशल मीडिया पर दीपक ठाकुर के इस एकतरफा प्यार को फैंस ने फेक बताया था. कहा गया कि शो में टिके रहने के लिए दीपक प्यार का हिट फॉर्मूला अपना रहे हैं. खैर, अहम ये है कि शो के निकलने के बाद भी दोनों की अच्छी दोस्ती बनी हुई है. सोमी को बिग बॉस से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. वहीं दीपक ठाकुर तो स्टार बन गए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Beauty has so many forms, and I think the most beautiful thing is confidence and loving your self #bb12

A post shared by SOMI KHAN (@somikhan_ks) on

View this post on Instagram

Lo g aa gya Suno Suno.❤ Mere Youtube channel pe. Jaaiye dekhiye aur share mariye. LINK MERE INSTAGRAM PROFILE me dalaa hua h Janta log.🙏

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

6 फरवरी को दीपक का नया गाना ''सुनो सुनो'' रिलीज हुआ है. बिग बॉस के बाद ये उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. बिहारी बाबू का ये ब्रैंड न्यू सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस 12 के कई कंटेस्टेंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर इसे गाने को शेयर कर सपोर्ट किया है.

Advertisement
Advertisement