अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' के बाद इस फिल्म के सीक्वल 'नमस्ते इंग्लैंड' की खूब चर्चा है. हाल ही में इस फिल्म को लेकर ताजा खबर यह आई है कि इस बार फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी कटरीना कैफ के साथ नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस के साथ नजर आएगी.
पहले अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि इस फिल्म के जरिए कटरीना और अक्षय की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. लेकिन खबरों की मानें तो इस फिल्म में कटरीना की जगह अब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ले ली है. फिल्म निर्माता ने 'नमस्ते इंग्लैंड' में अक्षय की लव लेडी के किरदार में सोनाक्षी को साइन किया है. सोनाक्षी इससे पहले भी अक्षय के साथ फिल्म 'हॉलीडे' और 'राउडी राठौर' में काम कर चुकी हैं.
फिल्म निर्माताओं ने फिल्हाल फिल्म में सोनाक्षी का नाम ही उजागर किया है उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है. विपुल शाह के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग लंदन और पंजाब में की जाएगी.