scorecardresearch
 

कियारा आडवाणी ही नहीं इन स्टार्स के भी गॉडफादर हैं करण जौहर, इंडस्ट्री में दिलाई पहचान

करण जौहर पर चाहे नेपोटिज्म का ठप्पा लगा है. लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि करण की बदौलत कई स्टार्स को सितारों की भीड़ में खुद को स्थापित करने का मौका मिला है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी-करण जौहर
कियारा आडवाणी-करण जौहर

Advertisement

सलमान खान ने बॉलीवुड में कई स्टार्स की किस्मत बनाई है, उन्हें गॉदफादर कहा जाता है. सलमान की ही तरह फिल्ममेकर करण जौहर ने भी कईयों को नेम और फेम दिलाया है. स्टारकिड्स को लॉन्च करने वाले करण पर चाहे नेपोटिज्म का ठप्पा लगा है. लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि करण की बदौलत कई स्टार्स को सितारों की भीड़ में खुद को स्थापित करने का मौका मिला है.

करण जौहर के इस प्रोजेक्ट ने बदली कियारा की किस्मत

कियारा आडवाणी इसका लेटेस्ट उदाहरण हैं. कियारा स्टारकिड नहीं हैं. करण कियारा से इस कदर प्रभावित हैं कि वे उन्हें अपने कई प्रोजेक्ट्स में मौका दे चुके हैं. फिल्म फगली से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा को धोनी की बायोपिक से पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद कियारा ने फ्लॉप फिल्म मशीन में काम किया. कियारा के करियर का सबसे बड़ा यू-टर्न है वेब फिल्म लस्ट स्टोरीज.

Advertisement

करण जौहर लस्ट स्टोरीज के प्रोड्यूसर्स में से एक थे. फिर करण ने कियारा को कलंक में कैमियो रोल दिया. अब जल्द कियारा गुडन्यूज में नजर आएंगी, धर्मा प्रोडक्शन फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ा है. करण के एक और प्रोजेक्ट शेरशाह में भी कियारा लीड रोल में हैं. कियारा की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे बड़े बैनर की बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं.

इन स्टार्स के करियर को करण जौहर ने दिया मुकाम

लेकिन कियारा ही नहीं करण जौहर ने दूसरे कई स्टार्स को भी पहचान दिलाई है. इनमें जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट का नाम शामिल हैं. आलिया आज इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं. उन्होंने करण की फिल्म से ही डेब्यू किया था. आलिया करण के कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. करण ने आलिया को करियर में रास्ता दिखाया, फिर सही फिल्मों के चयन और एक्टिंग के बलबूते एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में सफल मुकाम हासिल किया.

जाह्नवी कपूर को भी करण जौहर के प्रोड्क्शन ने लॉन्च किया. श्रेदेवी की बेटी के करियर को संवारने का जिम्मा करण ने उठा रखा है. धड़क के बाद जाह्नवी करण जौहर की फिल्म तख्त में काम करेंगी. दूसरी तरफ रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को भी इंडस्ट्री में लॉन्च करने में करण अहम भूमिका निभा रहे हैं. खुशी कपूर को भी करण जौहर ही इंडस्ट्री में लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement