scorecardresearch
 

कृति, सारा के बाद क्या इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत?

सुशांत सिंह राजपूत जब भी कोई फिल्म करते हैं तो को स्टार के साथ उनके लिंक अप की चर्चा आम बात है. उनका नाम अक्सर उनके को स्टार से जोड़ा जाता है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत जब भी कोई फिल्म करते हैं तो को स्टार के साथ उनके लिंकअप की चर्चा आम बात है. उनका नाम अक्सर उनके को स्टार से जोड़ा जाता है. सुशांत का नाम राबता एक्ट्रेस कृति सेनन और केदारनाथ की फीमेल लीड सारा अली खान तक के साथ जुड़ चुका है. हालांकि बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया और सिरे से खारिज कर दिया था.

सुशांत हमेशा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि एक बार फिर सुशांत ने अपनी लव लेडी ढूंढ ली है. रिपोर्ट की मानें तो सुशांत इन दिनों एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं और दोनों इसे सीक्रेट रखतना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों को एक दूसरे से मिले हुए कुछ समय ही हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो सुशांत और रेहा साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन सबके सामने दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. हाल ही में सुशांत टाउन से बाहर थे. इस दौरान दोनों सुशांत के लोनावला वाले घर में एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे थे.

View this post on Instagram

#NOSHOWERSUNDAY #rheality @fhmindia @florianhurel @trishasarang

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

View this post on Instagram

Picturesque memories :) @ #Orion 🌈🦋🌪🌏🚀🌌💫🔱❤️✊💥 Good morning everyone:) 🙏 #resonance 🦋

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

View this post on Instagram

Often the difference between what is a delusion & real, and that which is spectacular and possible, lies in the leap of faith. #faith #Right #Convergence #Biomimic #Honesty #powerful #butterflyeffect #love #compassion #manifestation #Brightfuture #unity #value #imagination #Science #Fabricofreality #mathematicsofreality #God 🙏✊❤️💫💥🦋🌪

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

बता दें कि इन दिनों सुशांत सिंह छिछोरे फिल्म में बिजी हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है जिसमें सुशांत का यंग और बूढ़ा लुक नजर आया था.

Advertisement

गौरतलब है कि सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म सोन चिड़िया बीते मार्च में रिलीज हुई थी. डकैतों की कहानी पर आधारित इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, भूमि पेडनेकर जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

Advertisement
Advertisement