सुशांत सिंह राजपूत जब भी कोई फिल्म करते हैं तो को स्टार के साथ उनके लिंकअप की चर्चा आम बात है. उनका नाम अक्सर उनके को स्टार से जोड़ा जाता है. सुशांत का नाम राबता एक्ट्रेस कृति सेनन और केदारनाथ की फीमेल लीड सारा अली खान तक के साथ जुड़ चुका है. हालांकि बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया और सिरे से खारिज कर दिया था.
सुशांत हमेशा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि एक बार फिर सुशांत ने अपनी लव लेडी ढूंढ ली है. रिपोर्ट की मानें तो सुशांत इन दिनों एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं और दोनों इसे सीक्रेट रखतना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों को एक दूसरे से मिले हुए कुछ समय ही हुआ है.
रिपोर्ट्स की माने तो सुशांत और रेहा साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन सबके सामने दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. हाल ही में सुशांत टाउन से बाहर थे. इस दौरान दोनों सुशांत के लोनावला वाले घर में एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे थे.
View this post on Instagram
#NOSHOWERSUNDAY #rheality @fhmindia @florianhurel @trishasarang
View this post on Instagram
Picturesque memories :) @ #Orion 🌈🦋🌪🌏🚀🌌💫🔱❤️✊💥 Good morning everyone:) 🙏 #resonance 🦋
View this post on Instagram
बता दें कि इन दिनों सुशांत सिंह छिछोरे फिल्म में बिजी हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है जिसमें सुशांत का यंग और बूढ़ा लुक नजर आया था.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म सोन चिड़िया बीते मार्च में रिलीज हुई थी. डकैतों की कहानी पर आधारित इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, भूमि पेडनेकर जैसे एक्टर्स ने काम किया था.