scorecardresearch
 

ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म के नाम पर था 'जजमेंटल है क्या' का पहला टाइटल

पता चला है कि मेंटल है क्या टाइटल से भी पहले फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लो ने इस फिल्म का नाम कुछ और ही सोचकर रखा था.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पहले इसका नाम पहले मेंटल है क्या था लेकिन विवाद के बाद इसे बदलकर जजमेंटल है क्या रखा गया है. हालांकि, अब पता चला है कि मेंटल है क्या टाइटल से भी पहले इस फिल्म नाम कुछ और ही था. फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लो ने खुलासा किया है कि इस फिल्म का नाम वर्तमान नाम से काफी अलग था.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने खुलासा किया कि उन्हें बॉबी टाइटल के साथ इस फिल्म को ऑफर किया गया था. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि कनिका कभी भी फिल्म के किरदार को 'मेंटल' के तौर सोचा होगा. जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गई थी तब यह बॉबी थी. मुझे नहीं लगता है कि उनके (राइटर) दिमाग में या फिर कभी भी वह कैरेक्टर को लेकर इतना कठोर रही होंगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

They're here to set fire to your perceptions. Trust No One! #MentalHaiKya #TrustNoOne @team_kangana_ranaut @rajkummar_rao @ektaravikapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @shaaileshrsingh @prakashkovelamudi @kanika.d @zeemusiccompany#MentalHaiKyaOn26thJuly

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Mad!! #JudgementallHaiKya is coming. Watch this space for more!! 😈😈 @zeemusiccompany @balajimotionpictures #TrustNoOne

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

टाइटल को लेकर कनिका ने कहा, ''कहानी का टाइटल बाद में आया, पहले कहानी आई. और वो कहानी बहुत कम ही एक्टर्स पुल ऑफ कर पाते हैं. यही सबसे बडा़ कारण है कि हमने कंचना का चयन किया.'' दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म का नाम भी बॉबी था. यह 1973 में रिलीज हुई थी. फिल्म की सफलता से दोनों रातों-रात स्टार बन गए थे.

बता दें कि फिल्म में कंगना एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने खासी प्रैक्टिस की है. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया, ''मैंने पहली बार वॉइस ओवर आर्टिस्ट का रोल निभाया है. इससे पहले मैंने कभी भी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है. इस किरदार के लिए जरूरी प्रैक्टिस और संयोजन बनाने में प्रकाश कोवेलामुडी के साथ कई लोगों ने मेरी काफी मदद की है. फिल्म में मेरा किरदार भोजपुरी और साउथ इंडियन फिल्मों के लिए डबिंग करता है."

Advertisement
Advertisement