बाल ठाकरे की बायोपिक "ठाकरे" रिलीज हो गई है. शिवसेना संस्थापक के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की जमकर तारीफ हो रही है. लुक्स में जहां वे हूबहू बाल ठाकरे की तरह नजर आते हैं, वहीं एक्टिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता के रोल को नवाज ने पर्दे पर बखूबी निभाया है. इस बीच खुलासा हुआ है कि ठाकरे में किरदार के लिए नवाजुद्दीन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
निर्माता बाल ठाकरे के रोल के लिए पहले इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे. ये खुलासा कास्टिंग डायरेक्टर रोहन मापुसकर ने किया है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''मेकर्स लीड रोल के लिए इरफान को लेना चाहते थे. लेकिन चीजे प्लान के अनुसार नहीं हो पाईं. डायरेक्टर अभिजीत पानसे, संजय राउत और मैं सोच विचार कर रहे थे. हमारे दिमाग में इरफान थे. लेकिन वे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे. वे 2-3 महीने बाद ही ठाकरे मूवी को समय दे सकते थे.''
The 48 hour long showcase began at 4 a.m! Thousands of people came together to watch and celebrate #Thackeray!
Here's a look at how people welcomed #ThackerayFilm! pic.twitter.com/NpBqzjYJHZ
— Viacom18 Movies (@Viacom18Movies) January 25, 2019
फिल्म में नवाज की एंट्री पर रोहन ने कहा- ''अभिजीत पानसे ने कहा था कि कई पंडालों में मिस्टर ठाकरे कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठते थे. इस दौरान हमने सोचा कि नवाज ठाकरे उन सीन्स के लिए इरफान से बेहतर साबित होंगे. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अमृता राव भी ठाकरे की पत्नी के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं. मेकर्स मंटो एक्ट्रेस रशिका दुग्गल को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन वे फ्रेश चेहरा चाहते थे इसलिए अमृता को ही लिया गया.''
Grand celebrations at the 4:15 am show of #Thackeray at @CarnivalCine IMAX Wadala @Nawazuddin_S @rautsanjay61 @Viacom18Movies pic.twitter.com/7zwgJTBHi3
— Fenil Seta (@fenil_seta) January 25, 2019
First day First show with @SushantAShelar & yuva sainik #Thackeray Movie pic.twitter.com/WoV5nYjggH
— Prakash S Walavalkar (@JustprakashW) January 25, 2019
Wonderful trailor #Thackeray pic.twitter.com/Mp4tkBVYOl
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 17, 2019
खैर, ठाकरे में नवाज का लुक देखने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस रोल में नवाज ही फिट बैठते हैं. शायद कोई दूसरा एक्टर नवाज की बराबरी नहीं कर पाता. ठाकरे की रिलीज ने हिंदी सिनेमा में नया इतिहास रचा है. मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4.15 बजे रखा गया. थियेटर के बाहर ढोल-ताशे बजे. शो से पहले हॉल के बाहर ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिला.