scorecardresearch
 

इस वजह से हुआ दावत-ए-इश्‍क की रिलीज में फेरबदल

आगामी फिल्म दावत-ए-इश्क अब पांच सितंबर की बजाय 19 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म की मुख्य नायिका परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि इस फेरबदल के लिए वह जिम्मेदार नहीं है.

Advertisement
X
दावत-ए-इश्‍क
दावत-ए-इश्‍क

आगामी फिल्म दावत-ए-इश्क अब पांच सितंबर की बजाय 19 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म की मुख्य नायिका परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि इस फेरबदल के लिए वह जिम्मेदार नहीं है.

Advertisement

परिणीति ने एक कार्यक्रम में कहा, 'यह फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा का फैसला है. यश राज फिल्म्स की विपणन टीम को एक जबर्दस्त मार्केटिंग आइडिया आया और उन्हें इस पर काम करने के लिए समय की जरूरत पड़ी.'

उन्होंने कहा, 'रिलीज के लिए पांच सितंबर की तारीख बहुत जल्दी थी और एक सप्ताह की देरी के बाद भी हमारे पास प्रचार की रणनीति के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा था. इसलिए हमने इसे दो सप्ताह आगे कर दिया.'

हबीब फैजल निर्देशित 'दावत-ए-इश्क' में परिणीति की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ है.

Advertisement
Advertisement