बिग बॉस सीजन 13 में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. घरवालों की स्मार्ट स्ट्रैटिजी और एंटरटेनिंग गेम प्लान की वजह से सीजन 13 बिग बॉस के इतिहास का सबसे हिट शो साबित हो रहा है.
वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों से एक ट्रिकी सवाल पूछा था. दबंग खान ने ऐसे एक घरवाले का नाम लेने को कहा जिसे सीजन 13 की सक्सेस का क्रेडिट दिया जा सकता है. एक ऐसा सदस्य जिसे सीजन 13 के स्टार कंटेस्टेंट का खिताब दिया जा सकता है? इस सवाल का जवाब घरवालों को आपसी सहमति से देना था.
Ab pata chalega, kaun kitne paani mein hain! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/3fp0UYXfKq
— COLORS (@ColorsTV) December 1, 2019
किस घरवाले ने लिया किसका नाम?
उस एक घरवालों को अगले नॉमिनेशन से इम्यूनिटी मिलेगी. घरवालों ने आपसी सहमति से शहनाज गिल का नाम लिया. आरती, हिंदुस्तानी भाऊ और असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली जरीवाला, हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल का नाम लिया. वहीं शहनाज और माहिरा ने पारस छाबड़ा का नाम लिया था.
शहनाज गिल बनीं स्टार कंटेस्टेंट ऑफ द सीजन
सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद शहनाज गिल को सीजन 13 की स्टार कंटेस्टेंट का टैग मिल गया है. ज्यादातर घरवालों ने शहनाज गिल को एंटरटेनिंग बताया. बता दें, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में सिद्धार्थ शहनाज से आगे हैं. इसलिए एक्टर के फैंस को उम्मीद थी कि ये टैग उन्हें मिलेगा. लेकिन अंत में शहनाज गिल ने बाजी मारी.