scorecardresearch
 

पापा ने कहा, 'सलमान नहीं कर रहे हैं शादी'

सलमान खान की शादी की खबरों का खंडन करते हुए उनके पिता और गुजरे जमाने के मशहूर लेखक सलीम खान ने कहा, 'कुछ नहीं. इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है.'

Advertisement
X
Salman and Iulia
Salman and Iulia

लाखों दिलों की धड़कन सलमान खान की रोमानियन टीवी एक्‍ट्रेस उलिया वंतुर के साथ शादी की खबर सुनकर जो लड़कियां डिप्रेशन में चलीं गईं थीं वे अब राहत की सांस ले सकती हैं. जी हां, देश के सबसे योग्‍य कुंवारे सलमान अभी शादीशुदा नहीं कहलाना चाहते.

Advertisement

सलमान खान की शादी की खबरों का खंडन करते हुए उनके पिता और गुजरे जमाने के मशहूर लेखक सलीम खान ने कहा, 'कुछ नहीं. इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है.'

सलमान की जिंदगी में उलिया की मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'वह अपने काम और यात्राओं के सिलसिले में हजारों लोगों से मिलते रहते हैं. आप जिस लड़की की बात कर रहे हैं वह उनकी दोस्‍त हैं. कुछ भी गंभीर नहीं है.'

दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान मुंबई के उपनगरीय इलाके के एक फावइस्‍टार होटल में अक्‍सर उलिया के साथ देखे गए हैं. कहा जाता है कि वे उलिया को पिछले 2 सालों से जानते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान अभिनेत्री संगीता बिजलानी, सोमी अली, एश्वर्या राय और कटरीना कैफ के साथ डेट कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अफेयर शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच सका. सलमान स्‍वीकार भी चुके हैं कि वे एक खराब ब्‍वॉयफ्रेंड हैं और उनके टूटे रिश्‍तों के लिए उन्‍हें ही जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement